कोटा. जिले के खातौली कस्बे सहित क्षेत्र में शुक्रवार सुबह से ही तेज गर्मी व उमस रही। दोपहर बाद धूल भरी हवा चली और कहीं हल्की तो कहीं तेज बरसात हुई। क्षेत्र के श्रीपुरा व सुमेरपुरा गांव में कुछ देर हुई ओलावृष्टि के दौरान चने के आकार के ओले गिरे। बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला। बारिश के बाद मौसम खुशगवार हो गया तथा लोगों को गर्मी से राहत मिली। इस दौरान क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद रही। देर शाम को विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी।