12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कड़ी से कड़ी जोड़ते पुलिस पहुंच गई शिवपुरी और जा दबोचा हथियार निर्माता व तस्कर को, कोटा के बदमाशो को करता था सप्लाई

illegal weapons खुद ही बना लेता था कट्टे

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Feb 13, 2020

कड़ी से कड़ी जोड़ते पुलिस पहुँच गई शिवपुरी और जा दबोचा हथियार निर्माता व तस्कर को, कोटा के बदमाशो को करता था कट्टे सप्लाई

कड़ी से कड़ी जोड़ते पुलिस पहुँच गई शिवपुरी और जा दबोचा हथियार निर्माता व तस्कर को, कोटा के बदमाशो को करता था कट्टे सप्लाई

कोटा. शहर में अवैध हथियारों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार को कैथूनीपोल पुलिस ने हथियार बनाकर बेचने के मामले में मध्यप्रदेश के शिवपुरी से एक आरोपी गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी हथियार बनाना व बेचना स्वीकार किया। आरोपी से कोटा के बदमाश भी हथियार खरीदते थे। पुलिस मामले में हथियार के बेचान के मामले में पूछताछ कर रही है।

थानाधिकारी पवन कुमार मीणा ने बताया कि कैथूनीपोल पुलिस ने 6 फरवरी को नाकाबंदी कर कोटा बैराज की अंधेरी पुलिया के निकट से आरोपी शिवपुरा कोटा निवासी शोयब खान उर्फ घमोरी (18) व दादाबाड़ी चंबल गार्डन के सामने रहने वाले साहिल खान (20) को गिरफ्तार कर अवैध देसी कट्टे बरामद किए थे।

इस मामले में कैथूनीपोल ने आरोपियों से पूछताछ में अवैध देसी कट्टे गोलू मॉडल से खरीदना बताया। गोलू मॉडल ने ये कट्टे मध्यप्रदेश के शिवपुरी के कंडेलगंज निवासी सोनू पठान से खरीदकर लाना बताया। इस पर पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी सोनू पठान को गिरफ्तार कर लिया। सोनू पठान ये कट्टे स्वयं बनाता था।

खुद ही बना लेता था -

आरोपी सोनू पठान ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह देसी कट्टे स्वयं ही बनाता था। इसके बाद उसके परिचितों के माध्यम से से वह इन कट्टों को बेच देता था। जिन्हें अपराधी स्वयं भी काम लेते एवं इसे मुनाफा कमाकर अन्य आरोपियों को भी देते थे। पुलिस ने मामले में जांच कर रही है। साथ ही आरोपी द्वारा बेचे गए देसी कट्टों के बारे में पूछताछ कर रही है।