
स्पेशल स्पॉट राउंड की सीटें कल जारी होगी
कोटा देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन की प्रक्रिया जारी है। अब तक 1 लाख 16 हजार से ज्यादा विद्यार्थी आवेदन कर चुके है। इस बार जेईई मेन चार चरणों में होगी। इससे विद्यार्थियों को फायदा रहेगा। वही, दूसरी और देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थान डीटीयू, एनएसयूटी, ट्रिपलआईटी दिल्ली की स्पेशल स्पॉट राउंड काउंसलिंग की खाली सीटों की जानकारी 23 दिसम्बर शाम 5 बजे के बाद जारी की जाएगी। इस काउंसलिंग के लिए विद्यार्थियों को 26 दिसम्बर को कैटेगरी अनुसार दिए गए शेड्यूल पर डीटीयू कॉलेज में
फि जिकल रिपोर्ट करना होगा। विद्यार्थी स्पेशल स्पॉट राउंड काउंसलिंग के लिए 24 दिसम्बर सुबह 10 बजे से 25 दिसम्बर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। काउंसलिंग का आवेदन शुल्क 1500 रुपए रखा गया है। आवेदन करने वाले विद्यार्थी को 26 दिसम्बर को डीटीयू कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। यदि विद्यार्थी को इस काउंसलिंग में किसी भी सीट आवंटन होता है तो उसे काउंसलिंग के दौरान ही 1 लाख 90 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट जमा कर अपनी सीट कन्फ र्म करनी होगी।
Published on:
21 Dec 2020 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
