8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ढेर लगा कर की 10 हजार बोरी गेहूं की तुलाई

हम्मालों ने मजदूरी दर निर्धारित नहीं होने के कारण ट्रॉली से नीलाम हुए गेहूं की तुलाई करने से मना कर दिया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

ritu shrivastav

Sep 26, 2017

Wheat, Hammals Wage Rate, Bamashah mandi administration, Kota Grain & Seeds Merchant Association, worker in Kota, Kota, Kota Patrika, Kota Patrika News, Rajasthan Patrika, कोटा, राजस्थान पत्रिका, भामाशाह मंडी प्रशासन,  कोटा अनाज और बीज व्यापारी एसोसिएशन

ढेर लगा कर की 10 हजार बोरी गेहूं की तुलाई

हम्मालों के विरोध के चलते भामाशाह मंडी प्रशासन द्वारा विगत दिनों ट्रॉली पर गेहूं की तुलाई का सिस्टम सिरे नहीं चढ़ पाया। सोमवार को हम्मालों ने मजदूरी दर निर्धारित नहीं होने के कारण ट्रॉली से नीलाम हुए गेहूं की तुलाई करने से मना कर दिया। एेसे में व्यापारियों ने गेहूं ढेर करवा कर गेहूं की तुलाई शुरू करवाई। स्थाई हल के लिए देर रात तक जारी रही बैठक

Read More: पीएम मोदी ने भी Indian Politics की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री पर साधी चुप्पी

मजदूरी दर का स्थायी समाधान नहीं हो सका

इस मामले की किसान प्रतिनिधियों ने मंडी प्रशासन को शिकायत की तो मंडी प्रशासन ने भी सुना-अनसुना कर दिया। साथ ही शाम सात बजे किसान, व्यापारी, हम्माल प्रतिनिधियों की बैठक बुलाकर स्थायी समाधान करने का आश्वासन दिया। शाम सात बजे शुरू हुई बैठक देर रात तक जारी रही, लेकिन हम्मालों की मजदूरी दर का स्थायी समाधान नहीं हो सका। बैठक में कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी, महामंत्री महेंद्र कुमार जैन, संयुक्त सचिव महेश खंडेलवाल, हम्माल एसोसिएशन के अध्यक्ष बिशन गुर्जर, भारतीय किसान संघ के प्रदेश मंत्री जगदीश शर्मा, जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर नागर आदि मौजूद थे।

Read More: Indian Politics की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्रीः दीनदयाल उपाध्याय के सीने में दफन था भारतीय राजनीति का बड़ा राज

मंडी प्रशासन नहीं बरत रहा सख्ती

भारतीय किसान संघ के प्रदेश मंत्री जगदीश शर्मा ने आरोप लगाया कि जब कृषि विपणन विभाग ने ट्रॉली से ही गेहूं तुलवाने के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रशासक ने भी आदेश की पालना के मंडी सचिव को सख्त निर्देश दे रखे हैं। इसके बावजूद भी मंडी सचिव राजनीतिक दबाव के चलते व्यापारियों के लाइसेंस निलम्बित नहीं कर रहा। जबकि व्यापारियों के लाइसेंस निलम्बित करने की संघ के पदाधिकारी मांग कर चुके हैं।

Read More: दीनदयाल उपाध्याय की हत्या ऐसे बनी Indian Politics की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री

मजदूरी दर को लेकर रहा असमंजस

भामाशाह मंडी में तुलाई करने वाले हम्मालों की मजदूरी को लेकर असमंजस बना हुआ है। कांटे पर गेहूं की तुलाई के बाद मजदूरी भार कम होने बावजूद भी हम्मालों को 4.55 रुपए प्रति नग की मजदूरी देना तय हुआ था। यह मजदूरी हम्माल कम बता रहे हैं। हम्मालों का कहना है कि हमें पूर्व की भांति ही मजदूरी दी जाए। भामाशाह मंडी कोटा के सचिव डॉ. आरपी कुमावत ने कहा कि हम्माल 10 रुपए प्रति नग तुलाई मजदूरी लेने की मांग कर रहे है। व्यापारी, किसान 6 रुपए प्रति नग देने को तैयार है। हाड़ौती की अन्य मंडियों से तुलाई दर की सूची मंगवाकर मजदूरी दर निर्धारित की जाएगी।