19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को किया इधर-उधर, जानिए किसका कहां हुआ तबादला

हाड़ौती समेत रावतभाटा में बदले 12 वृत्ताधिकारी, 116 राज्य पुलिस सेवा अधिकारी बदले

2 min read
Google source verification
राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को किया इधर-उधर

राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को किया इधर-उधर

कोटा. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कार्मिक राजीव शर्मा ने मंगलवार को 116 राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की प्रशासनिक आधार पर स्थानान्तरण सूची जारी की। इसमें हाड़ौती व रावतभाटा के 12 पुलिस उप अधीक्षकों के स्थानान्तरण हुए।

सूची में देवेन्द्रसिंह राजावत को भरतपुर के कामां से अकलेरा वृत्ताधिकारी, अकलेरा वृत्ताधिकारी जसवीर मीणा को टोंक आरएसी की 9वीं बटालियन में सहायक कमांडेंट, कल्पना सोलंकी को कोटा शहर पंचम वृत्ताधिकारी से कोटा शहर चतुर्थ वृत्ताधिकारी, राजेश कुमार मेश्राम को झालावाड़ जिले के भवानीमंडी वृत्ताधिकारी से कोटा पंचम पुलिस वृत्ताधिकारी, गोपीचंद मीणा को बांसवाड़ा के बागीदौरा से भवानीमंडी वृत्ताधिकारी, कैलाश जाट को आरएसी द्वितीय बटालियन कोटा सहायक कमांडेंट से वृत्ताधिकारी बूंदी जिले के नैनवां, धनफूल मीणा को टोंक आरएसी की 9वीं बटालियन में सहायक कमांडेंट से रावतभाटा वृत्ताधिकारी, गजेन्द्र सिंह को कोटा रेंज साइबर क्राइम वृत्ताधिकारी से बांसवाड़ा वृत्ताधिकारी एससी/एसटी, संतराम मीणा को वृत्ताधिकारी महिला अपराध एवं अनुसंधान कोटा से दौसा के मानपुर वृत्ताधिकारी, विजय शंकर शर्मा को झालावाड़ पुलिस उप अधीक्षक से बारां पुलिस उप अधीक्षक, गोपीचंद मीणा को एसओजी जयपुर में लीव रिजर्व पुलिस उप अधीक्षक से महिला अपराध अनुसंधान सेल बूंदी, रामचन्द्र मूड को झुन्झुनू के नवलगढ़ वृत्ताधिकारी से महिला अपराध एवं अनुसंधान वृत्ताधिकारी कोटा तैनात किया गया।

Read more : मिसाल : ऐसे खोले ग्रामीणों ने अपनी तरक्की के रास्ते, अब मिलेगा 100 गांवों को लाभ....

प्रवीण कुमार जैन होंगे एएसपी कोटा शहर

गृह विभाग के संयुक्त शासन सचिव पुलिस रामनिवास मेहता ने मंगलवार को आदेश निकालकर राज्य पुलिस सेवा के 59 वरिष्ठ अधिकारियों का स्थानान्तरण सूची जारी की। इसमें हाड़ौती के आधा दर्जन अधिकारियों के स्थानान्तरण हुए। एएसपी कोटा शहर दिलीप कुमार सैनी को जयपुर डिस्कॉम एएसपी, प्रवीण कुमार जैन को एएसपी सीआईडी एसएसबी कोटा से एएसपी कोटा शहर, रविन्द्र सिंह को एएसपी लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय जयपुर से एएसपी सीआईडी एसएसबी कोटा, किशोरीलाल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जयपुर आयुक्तालय से बूंदी एएसपी, सतनाम सिंह को बूंदी एएसपी से एएसपी डिस्कॉम अजमेर लगाया।