23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा में प्रदेश का दूसरा पासपोर्ट कार्यालय शुरू, अब जयपुर की दौड़ खत्म

विदेश राज्य मंत्री ने किया शुभारंभ

2 min read
Google source verification
कोटा में प्रदेश का दूसरा पासपोर्ट कार्यालय शुरू, अब जयपुर की दौड़ खत्म

कोटा में प्रदेश का दूसरा पासपोर्ट कार्यालय शुरू, अब जयपुर की दौड़ खत्म

कोटा. कोटा में शुक्रवार को प्रदेश का दूसरा पासपोर्ट कार्यालय शुरू हो गया है। इससे कोटा संभाग समेत आसपास के 15 जिलों के लोगों को पासपोर्ट बनाने के लिए जयपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन्द्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र में पासपोर्ट कार्यालय का शुभारंभ शुक्रवार को विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने किया। उद्घाटन के साथ ही पासपोर्ट जारी किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। विदेश राज्य मंत्री ने पहला पासपोर्ट कोटा निवासी अभिषेक खींची को सौंपा।

सीपी ऑडिटोरियम में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि 2018 तक राजस्थान में प्रतिवर्ष 3 से 4 लाख आवेदन आते थे, इस वर्ष 6 लाख आवेदन अपेक्षित हैं। कोटा तथा आसपास के जिलों से 25 से 50 हजार आवेदन आते थे, जो अब बढ़कर एक लाख हो गए हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से कोटा में प्रदेश का दूसरा पासपोर्ट कार्यालय प्रारंभ होने से आमजन को राहत मिलेगी और पासपोर्ट जारी करने का काम पहले से अधिक सहजता और त्वरित गति से हो सकेगा।

देश में 9 साल में पासपोर्ट सेवा केन्द्र सात गुना बढ़े

विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले देश में मात्र 77 पासपोर्ट सेवा केंद्र थे, जो बीते 9 वर्षों में सात गुना बढ़कर 500 से अधिक पहुंच चुके हैं। हम चाहते हैं कि जो भी व्यक्ति पासपोर्ट के लिए आवेदन करे, उसे बिना परेशानी के जल्द से जल्द पासपोर्ट जारी किया जाए। कोटा पासपोर्ट कार्यालय इस दिशा में काफी कारगर सिद्ध होगा।--

भारत विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था का केन्द्र

विदेश राज्य मंत्री कहा कि 2014 में भारत विश्व की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत आज विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। विश्व बैंक सहित दुनिया के प्रमुख आर्थिक संस्थान का कहना है कि हम जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे। भारत का निर्यात बाजार 400 बिलियन डॉलर से अधिक का है।