
गैस एजेंसी कार्यालय में चोरी, मोबाइल व नकदी चुराए,गैस एजेंसी कार्यालय में चोरी, मोबाइल व नकदी चुराए,गैस एजेंसी कार्यालय में चोरी, मोबाइल व नकदी चुराए
कोटा. नयापुरा थाना क्षेत्र में नाग नागिन मंदिर के पास स्थित सुलभ गैस एजेंसी कार्यालय में बुधवार रात चोरों ने धावा बोल दिया। कार्यालय से चोर मोबाइल, पेटीएम मशीन व नकदी ले गए।
एजेंसी के पार्टनर गोकुलेश्वर बागला ने बताया कि उनका मैनेजर अमर सिंह सुबह एजेंसी कार्यालय पर आया तो उसने शटर के ताले टूटे देखे। सूचना पर वह मौके पर पहुंचा और पुलिस को बुलाया। पुलिस के आने के बाद शटर को खोलकर भीतर प्रवेश किया। आरोपियों ने सारे सामनों को अस्त व्यस्त कर दिया।
टेबलों की दराजों को खंगाला तथा उनका सामान बिखेर दिया। चोर कम्प्यूटर स्क्रीन उलट गए तथा दरवाजों के शीशे तोड़ गए। ऊपर स्टोर के दरवाजे के भी शीशे तोड़े हैं। चार मोबाइल, 30 हजार रुपए वपेटीएम मशीन ले गए। चोरी के संबंध में नयापुरा थाने में रिपोर्ट दी है।
उधर, नयापुरा थानाधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट मिली है। मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
शातिर थे आरोपी
आरोपी इतने शातिर थे कि उन्होंने पहले शटर के लॉक तोड़े। शटर को बीच में से क्षतिग्रस्त कर ऊंचा किया और भीतर प्रवेश किया। अन्दर जाते ही उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिए। कम्प्यूटर व सीसीटीवी कैमरे में तोडफ़ोड की। इनवर्टर की बैटरी को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया।
Published on:
26 Aug 2021 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
