कोटा. उपखंड क्षेत्र में नौतपा के बीच आंधी तूफान और बारिश से मौसम में ठंडक आ गई है। नौतपा के इस दौर में लगातार बारिश और आंधी तूफान का दौर चल रहा है। नौतपा की तपिश गायब हो गई है और गर्मी का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को जिले के रामगंजमंडी, कुंदनपुर, इटावा, सुल्तानपुर सहित रावतभाटा क्षेत्र में बारिश के साथ ओले भी गिरे। तेज धूल भरी हवाओं ने राहगीरों की राहे रोकी। कुछ दुकानदारों के बाहर लगे बोर्ड हवाओं से सड़क पर आ गिरे। टीन-टप्पर हवा में उड़ गए। कई जगह विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।