19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

आंधी से मची तबाई, पेड़ गिरे, टीन टप्पर उड़े

राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते जिले में गुरुवार रात आए तूफान ने जमकर तबाही मचाई। तेज आंधी से कई घरों पर लगे टीन शेड उड़कर दूर जा गिरे।

Google source verification

कोटा. राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते जिले में गुरुवार रात आए तूफान ने जमकर तबाही मचाई। तेज आंधी से कई घरों पर लगे टीन शेड उड़कर दूर जा गिरे। कई पेड़ तो कई जगह पेड़ों की शाखाएं टूटकर गिर गई। आंधी से ज्यादा नुकसान विद्युत निगम को हुआ। गांवों में बिजली के पोल उखडऩे से पूरी रात कई गांवों में अंधेरा छाया रहा। सांगोद, मोडक, सुल्तानपुर में काफी नुकसान हुआ। बिजली तंत्र अस्त-व्यस्त हो गया। शुक्रवार को निगम कर्मचारी दिनभर बिजली तंत्र को व्यवस्थित करने में जुटे रहे। कई मकान एवं दुकानों के आगे लगे तिरपाल फट गए। कई कच्चे मकानों की छतों पर लगे टीनशेड भी उड़कर दूर जा गिरे।
बांक्या गांव में सबसे ज्यादा नुकसान की सूचना है। पंचायत समिति प्रधान कृष्णा शर्मा ने पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी के साथ मौका स्थिति देखी और पीडितों को हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया। 2 दर्जन से अधिक मकान अंधड़ से प्रभावित हुए है।