11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#sehatsudharosarkar: डेंगू ने छीनी स्टूडेंट की मुस्कुराहट, बुझा दिया एक घर का चिराग

कोटा. डीसीएम क्षेत्र निवासी एक स्टूडेंट की डेंगू कार्ड पॉजीटिव व मल्टी ऑर्गन फैल्योर से मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Sep 14, 2017

Student Dead Due to Dengue in Kota

कोटा. डीसीएम क्षेत्र निवासी एक स्टूडेंट की डेंगू कार्ड पॉजीटिव व मल्टी ऑर्गन फैल्योर से मौत हो गई।

कोटा .

शहर में डेंगू, स्वाइन फ्लू एवं स्क्रब टाइफस जैसी बीमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ता चला जा रहा है जो थमने का नाम नहीं ले रहा। लगातार कोई न कोई इन रोगों की चपेट में आकर अपनी जान गवां रहा है।

शहर में खौफनाक हो चुके डेंगू ने एक हंसते मुस्कुराते एक स्टूडेंट की हंसी छीन ली। तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में डीसीएम क्षेत्र निवासी एक स्टूडेंट की डेंगू कार्ड पॉजीटिव व मल्टी ऑर्गन फैल्योर से मौत हो गई। वह करीब सात दिन से अस्पताल में भर्ती था। मंगलवार रात को उसका दम टूट गया।

Read More: बदहाल आईसीयू मामले में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य और तीन अस्पताल अधीक्षकों को नोटिस जारी

फिजिशियन राजीव शर्मा ने बताया कि डीसीएम चौथ चौथ माता मंदिर निवासी दिनेश रैगर (16) को बुखार आने पर न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्थिति में सुधार नहीं होने पर परिजन उसे छह सितम्बर को रात को निजी अस्पताल ले आए। यहां उसका डेंगू कार्ड टेस्ट डेंगू पॉजीटिव आया। प्लेट्लेट 17 हजार से कम थी, लेकिन बाद में बढ़ गई। इस बीच दो दिन वह सही भी रहा, लेकिन तीसरे दिन उसकी सांस में दिक्कत हो गई। वेन्टीलेटर पर लिया। लेकिन, मल्टी ऑर्गन फैल्योर से मंगलवार रात उसकी मौत हो गई। डेंगू से इस सीजन में चौथ मौत है। इससे पहले तीन जनों की डेंगू से मौत हो चुकी है।

Read More: रीढ़ की हड्डी के बिना जन्मा बच्चा

निजी स्कूल का था छात्र
दिनेश के भाई दीपक ने बताया कि दिनेश डीसीएम क्षेत्र स्थित ज्योति मानस स्कूल में साइंस मैथ्स 11वीं का स्टूडेंट था। पढ़ाई में तेज था। पिता सूरजमल मजदूरी करते हैं। तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे और हमेशा मुस्कुराते रहने वाले दिनेश में पिता और पूरा परिवार उज्वल भविष्य का सपना देखता था।

Read More: कोटा में भयावह हुआ स्क्रब टायफस और डेंगू, आंख मूंदे बैठा है स्वास्थ्य विभाग

फोन पर फोगिंग, एंटी लार्वा टीम सुस्त
डेंगू के लगातार मामले सामने आने के बावजूद नगर निगम व चिकित्सा विभाग में फोगिंग को लेकर अभी तक कोई कारागर कदम नहीं उठाए। रोजाना डेंगू व स्वाइन फ्लू व अन्य बीमारियों से मौते हो रही हैं। विभाग और निगम का आलम तो यह है फोगिंग के लिए 'फोन' कराने पड़ रहे हैं। सूचना मिलने पर लार्वा नष्ट करने की रस्म भी कुछ दिन से खामोश है। इधर, मंगलवार को सामने आए नए 11 स्वाइन फ्लू पॉजीटिव में कोटा के 7, बारां के 2, झालावाड़ के 2 पॉजीटिव मामले हैं। डेंगू के नए केस में कोटा में 8 व बारां का 1 शामिल हैं।

Read More: डाॅक्टर वेंटीलेटर को लड़ते रहे स्क्रब टाइफस से हो गई एक और मौत

विधायक के भाई व भाभी भी आए चपेट में
स्वाइन फ्लू की चपेट में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा के भाई व भाभी भी आ गए हैं। उन्हें स्वाइन फ्लू पॉजीटिव पाया गया। चिकित्सा विभाग की टीम ने पूरे परिवार को दवाइयां दी हैं। परिवार में पहले विधायक की पत्नी व भतीजे को भी स्वाइन फ्लू पॉजीटिव आया था। शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष को भी स्वाइन पॉजीटिव आया है।