
पूरा सत्र निकल गया इंतज़ार में पर अभी तक नहीं मिली छात्रवृत्ति
कोटा. पढ़ाई का सत्र बीत गया, परीक्षा के नतीजे आ गए, नई कक्षाएं लगने वाली हैं, लेकिन SC-ST और SBC के विद्यार्थियों की छात्रवत्ति अभी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अफसरों की 'जांच प्रक्रिया' में ही फंसी पड़ी है। नतीजा यह कि बजट स्वीकृत होने के बाद भी जिले के 8 हजार करीब कॉलेज स्तर के छात्र-छात्राओं के हाथ यह सरकारी मदद नहीं पहुंची। इतना ही नहीं, ओबीसी के 1400 बच्चे तो 2 साल से छात्रवत्ति का इंतजार कर रहे, इन्हें 2016-17 की ही राशि नहीं मिली।
7 साल गुजरने के बाद भी आखिर क्यों नहीं कोटा आ रही IIIT....
आठ हजार कर रहे इंतजार
वर्ष 2017-2018 में OBC , SBC व SC-ST के 10 हजार के करीब विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था। इसमें से ओबीसी के विद्यार्थियों को Scholarship मिल गई, लेकिन एसबीसी, एससी-एसटी के विद्यार्थी अब भी वंचित हैं। विभागीय अधिकारी तर्क दे रहे कि आवेदनों की जैसे-जैसे जांच होती जा रही है, छात्रवृत्ति देते जा रहे हैं।
रोगियों पर भारी रात, तीमारदारों पर दिन...
सत्र 2016-17 में ओबीसी को झटका
इधर, वर्ष 2016-2017 में हुए आवेदनों का तो और बुरा हाल है, OBC वर्ग के पात्र दो तिहाई बच्चे अब तक राशि का इंतजार कर रहे हैं। इस सत्र में 2100 आवेदक विद्यार्थियों में से सिर्फ 700 को ही scholarship मिल पाई। शेष विद्यार्थियों के लिए बजट ही स्वीकृत नहीं हुआ।
यह है प्रक्रिया
एसबीसी, ओबीसी, एससी-एसटी विद्यार्थियों को प्रति वर्ष जून माह में online आवेदन करना होता है। फिर आवेदन संबंधित शिक्षण संस्थान में जाते हैं, वहां से जांच होकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पास आते हैं। यहां जांच के बाद छात्रवृत्ति की स्वीकृति प्रदान की जाती है। इस बीच सरकार के स्तर पर सत्रवार बजट स्वीकृत किया जाता है।
जांच चल रही है
वर्ष 2017-2018 के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जा रही है। जो भी छात्र बचे हैं उन्हें जुलाई तक मिल जाएगी। विद्यार्थियों के आवेदनों की जांच की जा रही है।
-अजीत शर्मा, उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
Published on:
06 Jun 2018 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
