
चुनाव से पहले कॉलेजों में बदरंग होने लगी दीवारे
कोटा. अभी कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव की तिथि भी तय नहीं हुई, लेकिन इससे पहले छात्रों ने दीवारों को बदरंग करना शुरू कर दिया है। छात्रनेता चुनाव प्रचार को लेकर सक्रिय हो गए है। उन्होंने कॉलेजों की दीवारों को पोस्टर व बैनर लगाने शुरू कर दिए है। इससे दीवारों की सूरत बदरंग होने लगी है। इसके बावजूद कॉलेज प्रशासन कार्रवाई की बजाय सुस्त बैठा है। राजकीय महाविद्यालय में मुख्य गेट व दीवारों पर आगामी चुनाव लडऩे को तैयार छात्रनेताओं के पोस्टरों से अट गए है। स्थिति यह हो गई दी दीवारें भी नजर नहीं आ रही है। वहीं राजकीय कॉमर्स कॉलेज की स्थिति बनी है। राजकीय कला महाविद्यालय के प्राचार्य जीएल मालव ने बताया कि कॉलेज गेट पर जिन भी छात्रों के पोस्टर लगे है, उन्हें हटवाएंगे। वहीं कॉमर्स कॉलेज गेट, पेड व रैलिंग पोस्टर से अट गई है। हालात यह हो गए है कि दूर से कॉलेज तक दिखाई नहीं देता है।
फ्लाईओवर की दीवारें भी पोस्टरों से अटी
कॉलेज के पास फ्लाईओवर की दीवारें भी पोस्टरों से अटकी पड़ी है। हालात यह है कि यहां भी दीवारें पोस्टरों के कारण दिखाई तक नहीं दे रही है, लेकिन नगर निगम ने अब तक इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं है।
पोस्टर लगाने पर मुकदमा
जिला कलक्टर गौरव गोयल ने शहर की सौंदर्यता को प्रभावित करने वाले अवैध पोस्टर लगाने वाले संस्थानों एवं लोगों के खिलाफ सम्पति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव से संबंधित पोस्टर यदि सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुंचा रहे है तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज किए जाए। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि सभी शिक्षण संस्थाओं को पत्र लिखकर चुनाव संबंधी गतिविधियों के पोस्टर संस्थान परिसर के बाहर नहीं लगाने हेतु विद्यार्थियों को पाबंद करें। अधिकारियों ने बताया कि इसी प्रकार के प्रकरण में सोमवार को नयापुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
Published on:
31 Jul 2018 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
