19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह में धारा 370 को लेकर बवाल,टोका तो कार्यक्रम छोड़कर चले गए वक्ता

राजनीतिक भाषण पर विरोध, टोका तो कार्यक्रम छोड़कर चले गए वक्ता, छात्रा संघ ने जताई नाराजगी-बोली, अतिथि का अपमान  

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Dec 11, 2019

राजनीतिक भाषण पर विरोध, टोका तो कार्यक्रम छोड़कर चले गए वक्ता, छात्रा संघ ने जताई नाराजगी-बोली, अतिथि का अपमान

राजनीतिक भाषण पर विरोध, टोका तो कार्यक्रम छोड़कर चले गए वक्ता, छात्रा संघ ने जताई नाराजगी-बोली, अतिथि का अपमान

कोटा. शुरू से ही विवादों में रहने वाले शपथ ग्रहण समारोह का विवाद बुधवार को भी देखने को मिला जब जेडीबी साइंस कॉलेज में छात्रसंघ के शपथ ग्रहण समारोह में मंच से मुख्य वक्ता एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री जयेश जोशी को राजनीति बात बोलने से टोका गया फिर क्या था मुख्य वक्त गुस्सा होकर समारोह कार्यक्रम छोड़कर चले गए।

मुख्य वक्ता के कार्यक्रम छोड़कर चले जाने पर छात्राओं में रोष व्याप्त हो गया। छात्राओं व एबीपीवी के पदाधिकारियों ने इस पर नाराजगी जाहिर की। उनका आरोप है कि एबीवीपी के पदाधिकारियों का यहां बुलाकर अपना किया। अगर बोलने ही नहीं देना था तो मंच पर बुलाया भी क्यों था।

हुआ यू कि कॉलेज में छात्रासंघ अध्यक्ष रजना जांगिड़, उपाध्यक्ष नेहा किरोला, संयुक्त सचिव अनुराधा मीणा, महासचिव दिव्या सिंह को मुख्य अतिथि पुलिस उपाध्यक्ष भगवत सिंह हिंगड़ ने शपथ दिलाई। अध्यक्षता कॉलेज सहायक निदेशक केएम गवेन्द्रा ने की। मुख्य वक्ता एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री जयेश जोशी थे।

जैसे ही मंच पर मुख्य वक्ता एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री जयेश जोशी को बुलाया। उन्होंने भाषण देना शुरू किया और एबीवीपी संगठन के बारे में बताना शुरू किया। इसी बीच उन्होंने धारा 370 के बारे में चर्चा शुरू की। सहायक निदेशक ने उन्हें टोक दिया। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक मंच नहीं है। यह छात्राओं का मंच है।

आप छात्राओं की समस्याओं व उनके हितों को उठा सकते है। संगठन व पार्टियों के बारे में कुछ नहीं बोले। इस पर प्रांत मंत्री नाराज हो गए और बीच में कार्यक्रम छोड़कर चले गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक भगवत हिंगड़ थे और अध्यक्षता सहायक निदेशक ए एम गवेंद्रा ने की ।