कोटा

जेईई मेन तिथियां के इंतजार में स्टूडेंट्स, कई इंजीनियरिंग संस्थानों के आवेदन शुरू

विद्यार्थियों का कहना है कि वह किस परीक्षा शेड्यूल के अनुसार अपनी तैयारी करें। अभी तक जेईई मेन परीक्षा का महीना फाइनल नहीं हुआ है, न ही सेशंस जारी किए गए

less than 1 minute read
Nov 19, 2022
जेईई मेन तिथियां के इंतजार में स्टूडेंट्स, कई इंजीनियरिंग संस्थानों के आवेदन शुरू

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन की तिथि को लेकर लाखों स्टूडेंट्स इंतजार में हैं। जैसे-जैसे दिन निकलते जा रहे हैं, स्टूडेंट्स में असमंजस बढ़ता जा रहा है। विद्यार्थियों का कहना है कि वह किस परीक्षा शेड्यूल के अनुसार अपनी तैयारी करें। अभी तक जेईई मेन परीक्षा का महीना फाइनल नहीं हुआ है, न ही सेशंस जारी किए गए हैं।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आईआईटी-एनआईटी के साथ-साथ कई ऐसे बड़े एवं प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थान भी हैं, जिनसे बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स डिग्री हासिल कर अपना भविष्य बना रहे हैं। ऐसे स्टूडेंट्स जिनका जेईई मेन में एनटीए स्कोर अच्छा नहीं आता है। उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है।

ये विद्यार्थी समकक्ष अच्छे इंजीनियरिंग संस्थानों के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स एनआईटी के अलावा कुछ प्रमुख संस्थान जैसे बिट्स पिलानी, वीआईटी वैल्लूर, मणिपाल मैंगलुर, आईपीयू दिल्ली, अमृता चैन्नई, एसआरएम चैन्नई, जामिया दिल्ली, क्यूसेट केरला, एएमयू अलीगढ़, कॉमेडके कर्नाटक, यूपीईएस देहरादून, सीएमआई चैन्नई, एनमेट मुम्बई, आईएसआई कोलकाता, ट्रिपलआईटी हैदराबाद, एलपीयू आदि से भी इंजीनियरिंग डिग्री हासिल कर सकते हैं।

इसके अलावा स्टूडेंट्स अपने-अपने स्टेट के इंजीनियरिंग संस्थानों के लिए भी अलग से आवेदन कर सकते हैं। कई कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो कुछ में जल्द शुरू होने वाली है। कुछ इंजीनियरिंग संस्थानों ने अपनी प्रवेश परीक्षाएं अप्रेल में रखी है। इसके साथ ही वेस्ट बंगाल ने अपना स्टेट इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम 30 अप्रेल को रखा है। इसमें वेस्ट बंगाल के अतिरिक्त अन्य राज्य के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर प्रवेश ले सकते है।

Published on:
19 Nov 2022 07:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर