12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को बड़ी मंजूरी, वाइल्डलाइफ बोर्ड ने इन 3 प्रस्तावों को दिखाई हरी झंडी

Good News: कोटा-बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट परियोजना को बड़ी राहत मिली है। नेशनल बोर्ड फॉर वाइल्डलाइफ ने परियोजना से जुड़े तीन अहम प्रस्तावों को मंजूरी दे दी।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Dec 12, 2025

greenfield-airport

AI Generated Photo

Meeting Of National Board For Wildlife: कोटा-बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट परियोजना से जुड़े तीन प्रस्तावों को नेशनल बोर्ड फॉर वाइल्डलाइफ (एनबीडब्ल्यूएल) की बैठक में मंजूरी मिल गई है।

इन प्रस्तावों में रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र से सीमित वन भूमि उपयोग कर एयरपोर्ट से जुड़े आवश्यक तकनीकी एवं संरचनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने की अनुमति शामिल है। इन तीनों प्रस्तावों को मंजूरी मिलने से आरवीपीएनएल की ट्रांसमिशन लाइन की शिफ्टिंग व अन्य कार्य भी एयरपोर्ट से जुड़े निर्माण कार्यों के समानान्तर हो सकेंगे।

बैठक में 9.863 हैक्टेयर वन भूमि के उपयोग को स्वीकृति मिली है, जिससे मौजूदा 220 केवी डबल सर्किट सकतपुरा-मांडलगढ़ (पीजीसीआइएल भीलवाड़ा) ट्रांसमिशन लाइन को शिफ्ट किया जा सकेगा।

इसके अलावा 4.4206 हैक्टेयर वन भूमि पर 400 केवी पीजीसीआइएल-अंता ट्रांसमिशन लाइन की शिफ्टिंग को भी मंजूरी दे दी है। यह दोनों कार्य भी राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम की ओर से किए जाएंगे।

वॉटर ड्रेनेज सिस्टम निर्माण को मंजूरी

केडीए की ओर से एयरपोर्ट सीमा के बाहर स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण प्रस्तावित है, इसमें 0.85 हैक्टेयर भूमि वन क्षेत्र में आ रही थी।

बोर्ड ने इसके उपयोग को स्वीकृति दे दी है, इसका उपयोग एयरपोर्ट के बाहरी क्षेत्र में स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण के लिए किया जाएगा। यह प्रणाली एयरपोर्ट परिसर से वर्षाजल का सुरक्षित निस्तारण सुनिश्चित करेगी।