23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Record : तीन मालगाड़ी ट्रेनों को जोड़कर एक लॉग हॉल चलाने का सफल परीक्षण

कोटा मंडल की ओर से शुक्रवार को पश्चिम मध्य रेलवे के इतिहास में पहली बार तीन मालगाडिय़ों को जोड़कर एक लॉग हॉल चलाने का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि इस लॉग हॉल को बनाने के लिए पहले दो माल गाडि़यों को कोटा यार्ड से अनुरक्षण के बाद तीसरी मालगाड़ी को गुड़ला थर्मल पावर प्लांटस से कोटा रूठियाई खण्ड के भूलोन स्टेशन पर ले जाया गया। इस लॉग हॉल को चलाने से दो मालगाडिय़ों के पाथ की बचत की गई।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Dec 23, 2023

log_rail.jpg

कोटा मंडल की ओर से शुक्रवार को पश्चिम मध्य रेलवे के इतिहास में पहली बार तीन मालगाडिय़ों को जोड़कर एक लॉग हॉल चलाने का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि इस लॉग हॉल को बनाने के लिए पहले दो माल गाडि़यों को कोटा यार्ड से अनुरक्षण के बाद तीसरी मालगाड़ी को गुड़ला थर्मल पावर प्लांटस से कोटा रूठियाई खण्ड के भूलोन स्टेशन पर ले जाया गया। इस लॉग हॉल को चलाने से दो मालगाडिय़ों के पाथ की बचत की गई।

भूलोन स्टेशन से यह लॉग हॉल रवाना कर भोपाल मंडल को सुपुर्द किया गया। उन्होंने बताया कि आपातकालीन परिस्थितियों व गाडि़यों के अत्यधिक जमाव के समय यह लॉग हॉल का परिचालन गाडिय़ों के परिवहन में अत्यधिक उपयोगी साबित होगा। उन्होंने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी के नेतृत्व में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सौरभ जैन व मंडल परिचालक प्रबंधक रवि प्रकाश वर्मा एवं परिचालन विभाग की टीम की मेहनत के बाद यह ट्रायल किया गया। उपलब्धि के लिए महाप्रबंधक ने टीम को बधाई दी।