कोटा. गर्मियों में ग्रामीण क्षेत्रों व रेतीले इलाकों में धूल भरे बवडंर आपने देखे होंगे। लेकिन ऐसा ही नजारा शहर के बीचोंबीच देखकर लोग हैरत में पड़ गए। जमीन से आसमान तक घूमता धूल का गुब्बार मानों ऐसे लग रहा था जैसे जमीन से आसमान तक पाइप जोड़ दिया हो।
किशोर कुमार परलानी ने बताया कि रविवार दोपहर नयापुरा चौराहा विवेकानन्द सर्किल पर धूल का एक बवण्डर नवरंग होटल के पास से शुरू हुआ जो विवेकानन्द चौराहा होते हुए नयापुरा की तरफ जाने वाले रोड़ पर ऊंचे मकान से टकराकर समाप्त हो गया। योगेश सिंह बताया कि ऐसा बवडंर शहर के बीच पहली बार देखा है। बवडंर जहां से गुजरा वहां से लोग दूर भाग गए। बवडंर का यह नजारा करीब 10 मिनिट तक दिखाई दिया।
नयापुरा विवेकानन्द चौराहा पर बवडंर का नजारा।