28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Summer Season : तन झुलसाती रही हवाएं, सड़कें सूनी

कोटा @ पत्रिका. शहर में गर्मी के तीखे तेवर कायम हैं। बुधवार को गर्म हवा चली। धूप इतनी तीखी थी कि दोपहर में सड़कें लगभग सूनी नजर आईं। लोग बाहर निकलने से बचते दिखे और जरूरी काम के लिए ही घरों से निकले। गर्मी के चलते दोपहर में दुकानों पर ग्राहकों की संख्या काफी कम रही। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 1 डिग्री बढ़कर 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम शुष्क रहने से गुरुवार से वापस तापमान में एक सप्ताह तक बढ़ोतरी रहेगी और लू चलेगी।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Neeraj Gautam

Apr 24, 2025

झुलसाने वाली गर्मी के बीच सड़को पर लोग कुछ इस तरह बचते बचाते नजर आए।

झुलसाने वाली गर्मी के बीच सड़को पर लोग कुछ इस तरह बचते बचाते नजर आए।

झुलसाने वाली गर्मी के बीच सड़को पर लोग कुछ इस तरह बचते बचाते नजर आए।

झुलसाने वाली गर्मी के बीच सड़को पर लोग कुछ इस तरह बचते बचाते नजर आए।

झुलसाने वाली गर्मी के बीच सड़को पर लोग कुछ इस तरह बचते बचाते नजर आए।

झुलसाने वाली गर्मी के बीच सड़को पर लोग कुछ इस तरह बचते बचाते नजर आए।