
नए अस्पताल में सफाईकर्मी ने की विमंदित मरीज से छेड़छाड़
कोटा. नए अस्पताल के मनोचिकित्सा वार्ड में ठेके पर कार्यरत एक सफाई कर्मचारी द्वारा भर्ती महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। सफाईकर्मी ने वार्ड के बाथरूम में महिला से छेड़छाड़ की। युवती के परिजनों ने महावीर नगर थाने में छेड़छाड़ की शिकायत दी है। पुलिस ने प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उधर सफाईकर्मी द्वारा छेड़छाड़ की जानकारी लगने पर अस्पताल प्रशासन में हड़कम्प मच गया। फिलहाल अस्पताल प्रशासन इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है।
परिवादी मध्यप्रदेश के श्योपुर निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी 23 वर्षीय बहन विमंदित है। उसे नए अस्पताल के मनो चिकित्सा वार्ड में भर्ती करवाया था। रविवार देर रात 11 बजे बहन को शौच के लिए वार्ड के बाथरूम में गई थी। मैं बेड के पास से ही बैठा था। बाथरूम में एक कर्मचारी सफाई कर रहा था। जब बहन बाथरूम में गई तो सफाईकर्मी ने बाथरूम का मुख्य दरवाजा लगा लिया। यह देखकर मैं बाथरूम की ओर गया और तत्काल दरवाजा खुलवाया और सफाईकर्मी से सवाल जवाब किए। उसकी संदिग्ध हरकतों के चलते मारपीट के बाद दूसरे बाथरूम में बंद कर दिया। इस दौरान वार्ड में हलचल मच गई। इसके बाद वार्ड के अन्य कर्मचारियों ने उसे बाथरूम से निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस सफाईकर्मी को थाने लेकर गई। बाद में मरीज के परिजन ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
रिपोर्ट देने के बाद पुलिस ने आरोपी सफाईकर्मी अनन्तपुरा थाना क्षेत्र के बरड़ा बस्ती निवासी सुनील वाल्मिकी को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।
आरोपी के खिलाफ धारा 354 में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को डिटेन कर लिया गया है। युवती फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है। उसके बयान के बाद ही आरोपी की गिरफ्तारी व आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हर्षराज सिंह, उप अधीक्षक
अस्पताल मेें सफाईकर्मियों को काम संभलाकर चला गया था। बाद में सूचना के बाद अस्पताल पहुंचा। इस दौरान पुलिस ठेके सफाईकर्मी को थाने ले गई। मामले की कुछ जानकारी नहीं है।
नरेश गोस्वामी, सफाई सुपरवाइजर, नया अस्पताल
इस मामले में विभागाध्यक्ष की तरफ से मुझे कोई सूचना और रिपोर्ट नहीं मिली है। इस मामले में मैं कुछ नहीं कह सकता हूं। डॉ. आरपी मीणा, अधीक्षक, नया अस्पताल
Published on:
09 Jan 2024 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
