13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Thar 2020 : इंजीनियरों ने दौड़ाया दिमाग, गोकार्ट व रोबो में ‘ वार ‘

कोटा के राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में दूसरे दिन हुई कई रोमांचक प्रतियोगिताएं

2 min read
Google source verification
 टैक्फेस्ट थार महोत्सव

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में शनिवार को दूसरे दिन टैक्फेस्ट थार महोत्सव

कोटा. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में शनिवार को दूसरे दिन टैक्फेस्ट थार महोत्सव में गोकार्ट व रोबो वार देखने को मिला। जिसे देख विद्यार्थी रोमांचित हो उठे। इस महोत्सव में देशभर के विवि से इंजीनियर व मैकेनिकल के विद्यार्थी पहुंचे हैं। थार महोत्सव में 15 जगहों पर 52 तरह की प्रतियोगिताएं हो रही है। एमबीए विभाग द्वारा बिजनेस क्विज, आईक्यू ऑप्शन, स्कैवेजर हंट, कैम्प एक्जाटिका, बिजनेस दमशराद जैसे इवेंट आयोजित किए।
गोकार्ट में इंजीनियरिंग विद्यार्थियों का जलवा देखने को मिला। एक से एक बढ़कर गोकार्ट ने रेस में हिस्सा लेकर विद्यार्थियों को रोमांचित किया। यहां टायरों के बीच गोकार्ट की रेस हुई। इस प्रतियोगिता में कोटा, जयपुर, अजमेर समेत दस स्थानों की टीमों ने हिस्सा लिया।

Read more : इत्र और फूलों से होली खेलेंगे ठाकुर जी....

गाड़ी के पुराने इंजन से सेल्फ स्टार्ट गोकार्ट

आरटीयू के प्रथम वर्ष के छात्र अरिवंद सिंह समेत पांच इंजीनियरिंग छात्रों ने एक ऐसी गोकार्ट तैयार की है। जिसमें पुरानी बाइक का इंजन लगाकर गाड़ी को सेल्फ स्टार्ट कर दिया। इसकी लागत 40 हजार आई है। इसकी रफ्तार 55 किमी है। यह मात्र पांच दिन में तैयार की है।

Read more : स्मृति ईरानी बोलीं- कुपोषित मां और शिशु के लिए इतिहास में पहली बार हुई पहल, PM और लोकसभा अध्यक्ष का किया अभिनंदन....

रोबो वार में यह खास
कॉर्डिनेटर विवेक राजोतिया ने बताया कि रोबो वार में 20 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें दो कैटेगिरी 6 बोट वायरलेस में 15 किग्रा व 14 बोट 62 किग्रा की प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगिता में पांडेचरी, उडि़सा, लखनऊ, जयपुर, कोटा की टीमों ने हिस्सा लिया। दोपहर में 15 किग्रा की फाइनल हुई। जबकि शाम को 60 किग्रा की फाइनल प्रतियोगिता हुई। विजेता को कैटेगिरी में 1 लाख 20 हजार तक के पुरस्कार दिए जाएंगे।

मात्र 20 सैकण्ड में 4 बोट्स उड़ाया

उडि़सा की टीम का विजन बोट्स भी आया है। इस बोट्स ने आईआईटी मुम्बई में इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया। इसकी खासियत यह है कि 10 हजार आरटीएम की स्पीड में इसका ड्रम घूमता है। सेंसर रिमोर्ट कंट्रोल से चलता है। 24 वॉट बैट्री है। 2 घंटे तक इसकी लगातार चलने की क्षमता है। इसने 20 सैकण्ड में 4 बोट्स को (नॉक ऑउट ) उड़ाया। इसकी लागत 4.5 लाख रुपए आई है। यह मात्र 2 माह में तैयार किया है। यह 15 किग्रा के इस बोट्स ने 60 किग्रा के बोट्स को मात दी।

स्केवेजर हंट में दौड़ा दिमाग

यह ऐसा गेम है, जिसमें लोगों को अपनी रचनात्मकता दिखाने का मौका मिलता है। इस गेम में उपस्थित सभी भागीदारों को कैम्पस भ्रमण करने का अवसर मिलता है। साथ ही कॉलेज को जानने का भी मौका मिलता है। प्रत्येक टीम को संकेत खोजना होता है, प्रत्येक संकेत में पहेलियां छुपी होती है। जिसे पता लगाकर विभिन्न कम्पनी के नाम छुपे होते हैं। उन्हें जोड के कम्पनी का नाम बताना होता है।

शेयर बाजार के गुर भी सिखाए

एमबीए संकाय के विद्यार्थियों को शेयर बाजार के गुर भी सिखाए गए। जिसमें कमोडिटी, क्रिप्टो करंसी, यूरो, डॉलर आदि मार्केट में ट्रेडिंग करवाई गई। जिसमें कई विद्यार्थियों की डमी करंसी डूब गई। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बताया कि सही समय पर सही चीज पर राशि खर्च करेंगे तो फायदे में रहेंगे।

Read more : कांग्रेसियों का हंगामा, केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी को काले झंडे दिखाने की कोशिश, पुलिस ने लिया हिरासत में...

आज होगी पुरस्कारों की बहार

कॉर्डिनेटर मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि समारोह का समापन रविवार शाम 4 बजे कुलपति कार्यालय में होगा। प्रतियोगिता में विजेताओं को अलग-अलग कैटेगिरी के अनुसार, 5 लाख 70 हजार तक के पुरस्कार दिए जाएंगे।