कोटा. कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के लैण्डमार्क सिटी में रविवार दोपहर को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा।
कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा ने बताया कि सकतपुरा निवासी कार्तिक मेघवाल (15) बाइक से उसके दोस्त मुकेश के साथ रविवार दोपहर को हेयर ड्रेसर की दुकान पर बाल कटवाने गया था। लैण्डमार्क सिटी में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने कार्तिक की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। कार्तिक और उसका दोस्त मुकेश गिर गए। हादसे में कार्तिक गंभीर घायल हो गया। जबकि उसके दोस्त को चोट आई। परिजन कार्तिक को तलवंडी स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गए। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
10वीं का छात्र था कार्तिक
मृतक छात्र के परिजन सुरेश ने बताया कि कार्तिक दसवीं कक्षा में पड़ता था। पिता भंवरलाल मजदूरी करता है। उधर पुलिस ने टैक्टर-ट्रॉली जब्त कर चालक राजेश भील को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू की हे।