
एमबीएस अस्पताल स्थित वर्कशॉप, जहां शनिवार रात चोरी हुई। मौका मुआयना करती पुलिस।
कोटा. एमबीएस अस्पताल में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। अस्पताल में 40 सुरक्षा गार्डों व सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के बावजूद शनिवार देर रात अज्ञात चोर वर्कशॉप में हजारों रुपए के सामानों पर हाथ साफ कर गए। रविवार सुबह 8 बजे जब वर्कशॉप स्टॉफ पहुंचा तो चोरी का पता चला।
सूचना पाकर उपाधीक्षक डॉ. समीर टण्डन मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि वर्कशॉप के गेट का ताला लगा हुआ था, लेकिन नीचे से गेट टूटा हुआ था। चोर वर्कशॉप की खिड़की में लगे कूलर को हटाकर अंदर घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर वायर केबल के तीन बंडल, एड्रिल मशीन, एलईडी बल्ब की पेटी व कूलर की मोटर चुराकर ले गए। उन्होंने बताया कि करीब 50 हजार रुपए का समान चोरी हुआ है। चोरी की रिपोर्ट नयापुरा थाने में दर्ज करवाई है।
मरीज की जेब से पर्स उड़ाया
एमबीएस अस्पताल में उपचार कराने आए लाडपुरा निवासी गिरिराज महावर का पर्स चोरी हो गया। महावर ने बताया कि काउण्टर पर दवा लेने के लिए कतार में खड़ा था। दवा लेने के बाद जैसे ही उसने जेब में रखे पर्स को टटोला तो पर्स गायब मिला। पर्स में 900 रुपए नगद, एटीएम, आधार कार्ड व अन्य कागजात थे। अस्पताल में एक सप्ताह में लगातार चोरी की यह तीसरी वारदात हो चुकी है।
इधर, सूना था मकान, कर गए हाथ साफ
प्रेम नगर प्रथम में गोविन्द नगर मुख्य मार्ग पर शनिवार रात एक सूने मकान में चोरों ने हाथ साफ किए। रविवार सुबह परिजन घर पहुंचे तो चोरी का पता चला। परिजनों ने चोरी की रिपोर्ट उद्योग नगर थाने में दर्ज करवाई है।
मकान मालिक मुलकराज महावर ने बताया कि शनिवार शाम सभी लाडपुरा स्थित अपने पैतृक मकान पर गए थे। रविवार सुबह जब बेटा प्रवीण घर पहुंचा तो गेट का कुण्डा टूटा देखा। उसने अन्दर जाकर देखा तो सभी कमरों के ताले टूटे पड़े थे और सामान बिखरा पड़ा था। महावर ने बताया कि चोर रसोई में रखा गैस चूल्हा, नया एक्जास्ट फैन तक उठा ले गए।
Published on:
05 May 2019 11:49 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
