Video: श्वान ने 4 वर्षीय बालक पर किया हमला, तीन जगह काटा
कोटा. कोटा शहर की सड़कों पर घूम रहे श्वानों के हमले रोजाना बढ़ते जा रहे है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को नयापुरा क्षेत्र के गांवड़ी क्षेत्र में सामने आया, जिसमें घर के बाहर खेल रहे एक 8 वर्षीय बच्चे दीपक को श्वान ने तीन-चार जगहों से काट लिया। बच्चा चिल्लाया तो लोगों ने बच्चे को श्वान से छुड़वाया। परिजनों घायल बच्चे को लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचे। पिछले सप्ताह भी गुलाबबाड़ी में पतंग लूट रहे बालक के श्वान ने कई जगह काट खाया था। इसी तरह शहर में रोजाना श्वान के काटने के मामले सामने आ रहे है।