6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

कोटा

अचानक नींद खुली, बच्चों के पास 8 फीट लम्बा अजगर देखा तो मां के होश उड़े

अभी टापरी में दो बच्चों के साथ सो रही महिला की देर रात अचनाक नींद खुली तो सामने भारी भरकम अजगर देख महिला के होश उड़ गए।

Google source verification

अभी टापरी में दो बच्चों के साथ सो रही महिला की देर रात अचनाक नींद खुली तो सामने भारी भरकम अजगर देख महिला के होश उड़ गए। महिला ने जैसे तैसे हिम्मत जुटाकर दोनों बच्चों को एक-एक बाहर निकाला। सूचना पर पहुंचे स्नेक कैचर ने अजगर को रेस्क्यू किया।

यह भी पढ़ें : हंसते-खेलते परिवार की खुशियों पर सांप ने मारी कुंडली, मां-पिता का ‘दिल’ टूटा

ट्रेफिक गार्डन के पास टापरी में रहने वाले प्रभुलाल नागर ने बताया कि शनिवार शाम थोक फल सब्जीमंडी में काम करने गया था। मंडी में काम खत्म होने के बाद रात करीब 11.45 बजे घर पहुंचा तो टापरी के बाहर पत्नी, बच्चे व आसपास की टापरी वाले एकत्र हो रहे थे। पत्नी ने बताया कि टापरी में बड़ा भारी अजगर घुस गया है। इसके बाद स्नेक कैचर गोविन्द श्रर्मा को फोन किया।

यह भी पढ़ें : Accident: खाटूश्याम से श्योपुर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत 7 घायल

उन्होंने बताया कि पत्नी दो छोटे बच्चों के साथ टापरी में मच्छरदानी लगाकर सो रही थी। पत्नी के पेट में अचानक दर्द हुआ तो वह बाहर टहलने के लिए जैसे ही उठी तो सामने बड़ा भारी अजगर देखकर घबरा गई क्योंकि अजगर फसरा पड़ा था उसी तरफ दोनों बच्चे सो रहे थे। पत्नी ने अपने आप को सम्भाला और हिम्मत जुटाते हुए एक-एक कर बच्चों को टापरी से बाहर निकाला। इसके बाद अजगर आगे खिसकता हुआ मटका रखने के लिए पत्थरों से बना रखे चबूतरे के नीचे जाकर बैठक गया।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री कहते है मांगते-मांगते थक जाओगे, मैं देते-देते नहीं थकूगा…

सूचना पर पुलिस व स्नेक कैचर मौके पर पहुंचे। स्नेक कैचर गोविन्द शर्मा ने रात करीब 1 बजे अजगर को रेस्क्यू किया। उन्होंने बताया कि अजगर की लम्बाई करीब 8 फीट से ज्यादा थी। अजगर भूखा था। अगर महिला की नींद नहीं खुलती को वह किसी बच्चे पर हमला कर सकता था। अजगर को रात में ही जंगल में छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें : शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार, मोबाइल चोरी की 26 वारदातें कबूल

दो दिन पहले सांप ने ली थी मासूम की जान
उमस, गर्मी व बारिश के मौसम में गत दिनों से आए दिन कहीं न कहीं सांप निकल रहे र्हैं। अभी दो दिन पहले बोराबास में भाई-बहन को सांप ने डस लिया था, जिसमें एक 5 साल के मासूम की मौत भी हो गई थी, वहीं बालक की बड़ी बहन को गंभीर हालात मेंं अस्पताल में भर्ती करवाया था जिसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है।