सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से हर तबका और परिवार जुड़े और सभी को इस योजना से निःशुल्क इलाज का पूरा लाभ मिले। इसे लेकर चिकित्सा विभाग विभिन्न प्रचार-प्रसार माध्यमों का सहारा ले रहा है। जागरूकता के लिए सोशल मीडिया केंपेन सहित होर्डिंग्स प्रदर्शन और पम्पलेट्स का वितरण भी किया जा रहा है। ग्राम सभाओं में भी लोगों को जागरूक कर कुछ छूटे परिवारों के पंजीकरण किए गए है। इसी सिलसिले में शहर वासियों को योजना के प्रति जागरूक करने के लिए रविवार को शहर में चिकित्सा विभाग की ओर से चिरंजीवी मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया।
यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/kota-dussehra-mela-har-har-shambhu-abhilipsa-panda-7811163/
दौड़ को सुबह 7 बजे राजकीय नर्सिंग कॉलेज के सामने से जिला कलेक्टर ओम प्रकाश बुनकर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर एडीएम सिटी बृजमोहन बैरवा, डिप्टी सीएमएचओ प.क डॉ. गोविन्द सिंघल, डिप्टी सीएमचओ हैल्थ डॉ घनश्याम मीणा सहित चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण, मेडिकल चिकित्सा शिक्षा, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी, प्रतिनिधी आदि मौजूद थेे और उनका सहयोग रहा। मैराथन दौड़ में स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी, सामाजिक सस्थाएं व स्काउट केेे युवा व अन्य प्रतियोगियों ने भाग लिया। दौड़ सूचना केंन्द्र, अंटाघर ब्रिज, बड़ तिराहा होते हुए किशोर सागर की पाल, आरटीडीएस वाले रोड़ से होते हुए अग्रसेन चौराहे से सीवी गार्डन पर जाकर खत्म हुई।
यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/enjoyed-visiting-dussehra-fair-in-drizzling-rain-7810876/
दौड़ में ये रहे विजेता
डिप्टी सीएमएचओ डॉ गोविन्द सिंघल ने बताया कि मैराथन दौड़ जीतने वालों में स्कूल विद्यार्थियों की श्रेणी में बालक वर्ग से मयंक गुर्जर व बालिका वर्ग से संजू कंवर, कॉलेज श्रेणी में स्काउट के सौरभ राठौर, सामाजिक संस्था श्रेणी में अजय कुशवाहा को प्रथम स्थान के लिए 2100-2100 रूपये की इनामी राशि प्रदान की गई। वहीं, सांत्वना पुरस्कार में बालिका वर्ग से मंजू कंवर को दूसरे व चन्द्रावती चौधरी को तीसरे स्थान पर रहने के लिए पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने विजेताओं को मेडल पहनाए और शुभकामनाएं दी।