
कार की तरफ आता किशोर।
कोटा . गुमानपुरा थाने के नजदीक मैन रोड पर गुरुवार को दिनदहाड़े एक नाबालिग ने व्यापारी को कार से ऑयल टपकने का झांसा दिया और दूसरा नाबालिग कार में रखा बैग लेकर भागने लगा। वारदात का पता चलते ही व्यापारी ने पीछा किया तो किशोर सड़क पर बैग फेंककर भाग गया। बैग में 70 हजार रुपए और लैपटॉप था। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
गुमानपुरा थाने के पीछे व पेट्रोल पम्प के पास मैन रोड स्थित स्वास्तिक टायर के मालिक सुधाकर बहेडि़या ने बताया कि दोपहर 2.05 बजे वे दुकान से बैंक में रुपए जमा करवाने जा रहे थे। उन्होंने बैग कार में पीछे की सीट पर रखा। जैसे ही वे रवाना हुए तो दस कदम आगे ही एक किशोर आया और उनसे कहा कि कार के आगे की तरफ ऑयल टपक रहा है। उन्होंने कार से उतरकर देखा तो आगे ऑयल पड़ा हुआ था। उन्होंने दुकान से कर्मचारियों को बुलाया और बोनट खोलकर देखने लगे। इसी बीच पीछे से एक किशोर आया। उसने उनकी कार के पीछे का दरवाजा खोलकर बैग उठाया और भागने लगा। जैसे ही उस पर उनकी नजर पड़ी वे चिल्लाए और उसका पीछा किया। उनके अन्य कर्मचारी भी दौड़े तो किशोर सड़क पर ही बैग फेंककर गुमानपुरा थाने के सामने से होता हुआ गली में भाग गया। काफी दूर तक पीछा करने पर भी वह हाथ नहीं आया। सुधाकर ने बताया कि बैग में 70 हजार नकद व दो माह पहले ही लिया करीब 50 हजार रुपए का लैपटॉप व दस्तावेज थे। यदि उनका ध्यान नहीं जाता तो बैग चोरी हो जाता।
14 से 15 साल के हैं वारदात को अंजाम देने वाले
दोनों किशोर 14 से 15 साल के नजर आ रहे हैं। पहले दोनों एक साथ आए। उनमें से एक के हाथ में थैली है। उसने कार के आगे ऑयल डाला और दूसरा किशोर बैग चुराकर भाग गया। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद वे जब बंगाली कॉलोनी की तरफ गए तो वहां दो बाइक पर 5-6 जने नजर आए। उनमें से एक किशोर बैग चुराने वाला भी था। वह उन्हें देखकर बाइक से गायब हो गए।
ढाई माह पहले भी चोरी, नहीं हुई कार्रवाई
सुधाकर ने बताया कि करीब दो से ढाई माह पहले भी सुबह उनकी दुकान के आगे से तीन महिलाएं करीब 50 किलो लोहे की गर्डर ऑटो में रखकर चोरी कर ले गई। यह घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। उसके फुटेज गुमानपुरा थाने में देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस कारण उन्होंने इस घटना की रिपोर्ट तक नहीं दी।
Published on:
22 Sept 2017 02:08 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
