Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG! फिल्मों के शौकीन चोरों ने मारी कोटा में Entry, हो जाइए सावधान

कोटा शहर में इन दिनों चोरों का आंतक हो गया है। एक के बाद एक लगातार चोरियां हो रही है। शहर में अब तक 7 बड़ी चोरियां हो चुकी हैं।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Dec 10, 2017

 Theft In Kota

कोटा .

कोटा शहर में इन दिनों चोरों का आंतक हो गया है। एक के बाद एक लगातार चोरियां हो रही है। पिछले माह 11 नवम्बर से शुरू हुई चोरियां अब तक जारी हैं। शहर में अब तक 7 बड़ी चोरियां हो चुकी हैं। चोर कई थाना क्षेत्र को निशाना बना चुके हैं। पुलिस की गश्त बेअसर हो रही है। शनिवार को रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के पुरानी रेलवे कॉलोनी में एक सूने मकान में चोरो ने फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वारदात से लगता है चोर फिल्मों के शौ‍कीन थे क्योंकि नकदी व जेवरात समेत वह डीटीएच का सेटअप बॉक्स तक चुरा ले गए।

Read More: 4 साल सूरत-ए-हालः सिर्फ 735 लोगों को रोजगार देने में फूंक दिए 349 करोड़ रुपए

रामगंजमंडी में अध्यापक दीपक वैष्णव ने बताया कि उनकी पत्नी नगीना रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत हैं और वह पुरानी रेलवे कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने कहा कि उनके अंकल की मृत्यु़ हो जाने पर वह इन्द्रगढ स्थित बेलगंज गांव उनके बारवें के कार्यक्रम में 7 दिसम्बर को गए थे। वापस 9 दिसम्बर को शाम को घर पहुंचे तो आगे का ताला लगा हुआ था। ताला खोलकर जैसे ही अंदर गए तो पूरा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी खुली पड़ी थी। पीछे के दरवाजे की कुंदी टूटी हुई थी।

दीपक ने बताया कि चोरों ने एक सोने का हार, एक अंगूठी, सोने की चेन, चूडियां, चांदी की पायजेब व 50 हजार रुपए नकद चुरा लिए। इसके साथ ही चोर डीटीएच का सेटअप बॉक्स व प्रेस भी चुराकर ले गए। अलमारी में रखे कई जरूरी कागजात भी फाड़ दिए। वहीं रेलवे कॉलोनी थानाधिकारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि दीपक वैष्णव ने रिपोर्ट दी है उस आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More: 4 साल सूरत-ए-हालः राजस्थान में सरकार बनने के बाद 100 में से 76 वायदे भूली भाजपा

अब तक हुई चोरियां

महावीर नगर : 11 नवम्बर रंगबाड़ी निवासी बैंक मैनेजर मुकेश वर्मा के यहां 4 लाख जेवर व नकदी।
- 18 नवम्बर को रंगबाड़ी स्थित ज्वैलर्स की दुकान में करीब 3 लाख के जेवरात पर हाथ साफ।

गुमानपुरा थाना : 13 नवम्बर को एक मोबाइल शोरूम से 5.63 लाख के 33 महंगे बोबाइल, कोटड़ी चौराहे के दो कपड़ों के शोरूम से करीब 1 लाख रुपए नकद।

कुन्हाड़ी थाना : 15 नवम्बर को बूंदी रोड़ स्थित होटल मैनाल रेजीडेंसी में सगाई समारोह के बाद 40 लाख कीमत के जेवरात, नकदी व दो महंगे मोबाइल की चोरी।

विज्ञान नगर: 18 नवम्बर को सूने मकान से 3 लाख रुपए के जेवरात की चोरी।

अनंतपुरा थाना : 23 नवम्बर को बारात के दौरान दुल्हन की मां के पर्स में कट लगाकर 50 हजार नकद व 3 तोला सेाने का मंगलसूत्र।

उद्योग नगर थाना : 25 नवम्बर को खाद के गोदाम में करीब 90 कट्टे चोरी।