23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदमाशों के हौंसले बुलंद : विज्ञान नगर में दिनदहाड़े मिठाई की दुकान के बाहर फायर कर भागे बदमाश

कोटा. विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार अपराह्न एक मिठाई की दुकान के बाहर बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा फायर कर भागने से हडक़ंप मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification
बदमाशों के हौंसले बुलंद :   विज्ञान नगर में दिनदहाड़े मिठाई की दुकान के बाहर फायर कर भागे बदमाश

बदमाशों के हौंसले बुलंद : विज्ञान नगर में दिनदहाड़े मिठाई की दुकान के बाहर फायर कर भागे बदमाश

कोटा. विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार अपराह्न एक मिठाई की दुकान के बाहर बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा फायर कर भागने से हडक़ंप मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस अब आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
विज्ञान नगर चौराहे पर स्थित बृजवासी मिष्ठान भण्डार के संचालक सौरभ ने बताया कि दोपहर में दुकान में वह, उसके पिता तथा अन्य कर्मचारी थे। वह दुकान के भीतर था। इसी दौरान अपराह्न साढ़े तीन व पौने चार बजे करीब बाइक पर सवार होकर तीन जने दुकान के बाहर आकर रुके थे। उन्होंने पिस्टल या कट्टे से दो बार फायर करने की कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चली। ऐसे में वह बाइक से भागने लगे। जाते समय हवा में एक फायर कर भागे। पिता बृजमोहन के अनुसार बदमाश संभवत: हफ्ता मांगने के लिए वारदात करने वाले थे। उन्हें हफ्ता मांगने जैसी अवाज आई थी। इसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गई।

फायर नहीं, धमाके की आवाज हुई : पुलिस

उधर थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि सूचना पर मौका मुआयना किया है। प्रथम दृष्टया फायर करने जैसी वारदात नजर नहीं आई। दुकान के कर्मचारियों सहित अन्य लोगों ने किसी को फायर करते हुए नहीं देखा है, लेकिन धमाके की आवाज जरूर सुनी है। मिठाई की दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा नहीं है,जबकि भीतर लगे हैं। आसपास के घरों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। एक घर में लगे सीसीटीवी में दुकान के बाहर से बाइक पर तीन जने सवार होकर निकलते दिखाई दे रहे हैं। फुटेज के आधार पर अनुसंधान शुरू कर दिया है।