यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने सिविल लाइंस स्थित आवास पर सोमवार को दिवाली मनाई। धारीवाल के आवास पर सुबह से कार्यकर्ताओं और आमजन का जमावड़ा लगा रहा। यूडीएच मंत्री ने आमजन और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर दीपावली की शुभकामनाएं दी। सिविल लाइन आवास पर सुबह से ही धारीवाल के आवास पर भीड़ लगी हुई थी।
यूडीएच मंत्री ने यहां आने वाले सभी लोगों से मुलाकात की और दीपावली की रामा श्यामी कर मुंह मीठा कराया। कांग्रेस नेता शिवकांत नंदवाना, कांग्रेस शहर जिला उपाध्यक्ष अनिल सुवालका, कांग्रेस नेता रुकमणी मीणा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने धारीवाल से मुलाकात की। धारीवाल ने देश-प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी।
आला अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
संभागीय आयुक्त दीपक नंदी, आईजी प्रसन्न कुमार खमसेरा, जिला कलक्टर ओपी बुनकर, एसपी केसरसिंह शेखावत के अलावा ज़िला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को यूडीएच मंत्री से उनके आवास पर पहुंचकर शुभकमानाएं दी।यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल अपने आवास पर आमजन से मुलाकात कर दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए।