
Chambal River Front: मुख्यमंत्री चम्बल रिवर फ्रंट व सिटी पार्क का लोकार्पण 12 व 13 सितम्बर को करेंगे। चम्बल रिवर फ्रंट का 12 सितम्बर को लोकार्पण के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है।
कोटा शहर यातायात पुलिस उपाधीक्षक अंकित जैन ने बताया कि मंगलवार 12 सितम्बर को यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है जो इस प्रकार है।
- जयपुर से कोटा के लिए आने वाले सभी भारी वाहन हैगिंग ब्रिज होकर कोटा में प्रवेश करेंगे। भारी वाहनों का चम्बल पुलिया होते हुए कोटा शहर में प्रवेश पूर्णतया बंद रहेगा।
- जयपुर से कोटा शहर में आने वाले हल्के वाहन दिन में 3 बजे तक पत्थर मंडी कट से नांता नहर, बैराज पुलिया होते हुए शहर में आ सकेंगे।
- जयपुर से कोटा शहर में आने वाले हल्के वाहन दिन में 3 बजे बाद से रात 11 बजे तक हैंगिंग ब्रिज एवं नार्दन बाइपास होकर कोटा शहर में आ सकेंगे।
- कोटा शहर से जयपुर की तरफ जाने वाले वाहन हैंगिंग ब्रिज, भदाना पुलिया, नार्दन बाइपास से होकर जा सकेंगे।
- बड़ तिराहा निजी बस स्टैण्ड पर लगने वाली सभी निजी बसें डीसीएम रोड से संचालित होगी।
- नयापुरा रोडवेज बस स्टैण्ड से संचालित सभी रोडवेज बसें डीसीएम रोड स्थित नए बस स्टैण्ड से संचालित होगी।
-केशवरायपाटन से कोटा की तरफ आने वाले सभी वाहन नार्दन बाइपास, भदाना रोड होते हुए कोटा शहर में प्रवेश करेंगे।
लोकार्पण समारोह की यातायात पार्किंग व्यवस्था
1. चम्बल रिवर फ्रंट के लोकार्पण में आमंत्रित किशोरपुरा, कैथूनीपोल, मकबरा, रामपुरा कोतवाली थाना क्षेत्र के सभी पास धारक रिवर फ्रंट के सकतपुरा वाले गेट से प्रवेश करेंगे। इनके वाहनों की पार्किंेग व्यवस्था मिनी अकेलगढ़ व सकतपुरा गेट के सामने रहेगी।
2. उपरोक्त थाना क्षेत्रों के अलावा आमंत्रित पास धारकों की प्रवेश व्यवस्था कुन्हाड़ी थर्मल कॉलोनी वाले गेट से रहेगी। इनके वाहनों की पार्किंग व्यवस्था कुन्हाड़ी थर्मल रिवर फ्रंट गेट के सामने स्थित यूआईटी मैदान, थर्मल क्रिकेट ग्राउण्ड, थर्मल इंजीनियर्स कॉलोनी तथा पुराने थर्मल रोड सकतपुरा पर रहेगी।
3. सभी अतिआवश्यक सेवाओं के लिए यातायात व्यवस्था पूर्व की तरह सामान्य रहेगी। साथ ही दुपहिया वाहन व हल्के वाहनों की यातायात व्यवस्था आमदिनों की तरह जारी रहेगी। वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात रोक दिया जाएगा।
Published on:
10 Sept 2023 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
