कोटा. महावीर नगर पुलिस ने वीर सावरकर नगर स्थित एक मकान के बाहर महिला पर फायर करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि वीर सावरकर नगर निवासी महिला अंजु सिंह ने २५ जनवरी को महावीर नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया था कि वह घर से बाहर थी। इसी दौरान बुधराज व राजमोडा नाम के व्यक्ति बाइक से आए और देशी कट्टे से फायर कर किया। उसने छिपकर जान बचाई। वारदात के बाद आरोपी भाग गए। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया। थानाधिकारी परमजीत सिंह मय टीम ने अनुसंधान के बाद आरोपी बुधराज गुर्जर, देवराज उर्फ राजमोडा, विजेन्द्र उर्फ गजेन्द्र सिंह उर्फ अंकित सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से देशी कट्टा मय कारतूस बरामद किया। वारदात में उपयोग ली बाइक जब्त की है।