15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़ में भीमसागर बांध के तीन गेट खुले

- 20 घंटे में 9 करोड़ 36 लाख क्यूबिक फीट पानी की निकासी

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Sep 10, 2018

kota news

झालावाड़ में भीमसागर बांध के तीन गेट खुले

कोटा. हाड़ौती में पिछले दो दिन हुई लगातार बारिश के चलते झालावाड़ जिले के सबसे बड़े बांध भीमसागर के तीन गेट खुल गए। रविवार को बांध के तीन गेट 4 फीट खोलकर 1000 क्यूसेक के हिसाब से शाम 4 बजे तक 20 घंटे में करीब 9 करोड़ 36 लाख क्यूबिक फीट पानी की निकासी की गई। कालीसिंध बांध के भी दो गेट खोलकर पानी की निकासी जारी है।

जल संसाधन विभाग अधिशासी अभियंता अजीत जैन ने बताया कि भीमसागर बांध के तीन गेट 4 फीट खोलकर 1000 क्यूसेक के हिसाब से शाम 4 बजे तक 20 घंटे में करीब 9 करोड़ 36 लाख क्यूबिक फीट पानी की निकासी कर दी। खानपुर एसडीएम भागीरथराम ने भीमसागर बांध का निरीक्षण किया। कालीसिंध बांध के भी दो गेट खोलकर पानी की निकासी जारी रही। जलसंसाधन विभाग अधिशासी अभियंता धीरज जोहरी ने बताया कि बांध के दो गेट डेढ़ मीटर तक खोलकर 6 हजार 485 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा। बांध में पानी की आवक भी 6 हजार 485 क्यूसेक प्रति घंटे की रफ्तार से ही हो रही है। गेट खोलने से बांध का जलस्तर 315. 50 मीटर है। जबकि बांध की अधिकतम भराव क्षमता 316 मीटर है।

-दस मार्ग बंद (मार्ग दोनों एक साथ अलग डिस्प्ले में लगा लें)

बूंदी जिले में झालीजी का बराना- गेण्डोली मार्ग, रोटेदा-मण्डावरा मार्ग, नमाना- श्यामू व कुरेल नदी में उफान आने से रायथल- ऐबरा, रायथल- बूंदी, झुवांसा- ऐबरा, नमानारोड-अंथड़ा, लीलेड़ा, व्यासान-साथेली मार्ग भी बंद है। कोटा जिले में खातौली-श्योपुर व सवाईमाधोपुर मार्ग बंद है।

- चार खुले मार्ग

बरूंधन-तालेड़ा मार्ग सुबह ग्यारह बजे घोड़ा पछाड़ नदी का पानी उतरने के बाद तथा नमाना- बरूंधन, नमाना- बूंदी मार्ग, कालानला- बांसी मार्ग सुबह छह बजे खुल गए।

---

हल्की बारिश का दौर जारी

हाड़ौती में रविवार को हल्की फुहारें गिरी। कोटा में दोपहर में हल्की फुहारें गिरी। मौसम विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में 65.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 26.8 व न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। झालावाड़ जिले में भीमसागर, बैरागढ़ सहित कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम 23 डिग्री रहा। बूंदी में 3, हिण्डोली में 3 एमएम बरसात हुई। बारां जिले में बारिश का दौर जारी रहा। कहीं जगह हल्की फुहारें पड़ी तो कहीं तेज बारिश हुई। सुबह आठ बजे बीते चौबीस घंटों में जिले में सर्वाधिक 108 मिमी बारिश मांगरोल उपखंड मुख्यालय पर दर्ज की गई। अन्ता में 78, बारां में 27, छबड़ा उपखंड मुख्यालय पर 19 मिमी बारिश दर्ज की गई।

---------

- एक नजर, झालावाड़ में कहां कितनी बारिश

असनार- 2 एमएम

बकानी- 10 एमएम
गंगधार- 1 एमएम

डग- 6 एमएम
अकलेरा- 1 एमएम

मनोहरथाना- 3 एमएम