
विन्टेज कार
दशहरा मेले में इस वर्ष नागरिकों के मनोरंजन के लिए तीन नए कार्यक्रम होने जा रहे हैं। नागरिक आसमान से शहर को निहार सकेंगे और संगीत की धुन के बीच गुजरे जमाने की पुरानी गाडिय़ों को दौड़ते देख सकेंगे। नगर निगम इस वर्ष पावर्ड पैराशूट, म्यूजिक फेस्ट और विन्टेज कार रैली आयोजन करने जा रहा है। मेला समिति ने बुधवार को विंटेज कार रैली व म्यूजिक फेस्ट से संबंधित वीडियो टीजर तथा वेबसाइट की लांचिंग की।
Read More: लीजिए! जर्मनी जाएगी कोटा की 'डर्टी पिक्चर'
एयरपोर्ट से पॉवर्ड पैराशूट में फ्लाइंग
महापौर महेश विजय और मेला समिति अध्यक्ष राम मोहन मित्रा ने बताया कि एयरपोर्ट से पॉवर्ड पैराशूट में फ्लाइंग का आयोजन होगा। आमजन प्रशिक्षित पायलट कैप्टन मानव मेवाड़ा के साथ रियायती दर पर पावर्ड पैराशूट में उड़कर किशोर सागर तालाब, हैंगिंग ब्रिज आदि जगहों को ऊंचाई से देख सकेंगे। यह आयोजन प्रतिदिन सुबह 6 से 9.30 बजे तथा शाम को 4.30 बजे से सूर्यास्त तक किया जा सकेंगे। इसके लिए शहर के चार सर्किट बनाए गए हैं।
विन्टेज कार रैली 8 को
8 अक्टूबर को द म्यूजिक क्लब तथा देवाशीष जेठवानी कस्टम्स की ओर से विन्टेज कार रैली और म्यूजिक फेस्ट का आयोजन होगा। सुबह 9.30 बजे से निगम भवन से उम्मेद सिंह स्टेडियम तक विंटेज एवं क्लासिक चौपहिया व दो पहिया वाहन, सुपर बाइक्स व पॉवर बाइक्स की रैली निकलेगी। शाम 6 बजे तक वहीं इन गाडिय़ों की प्रर्दशनी लगेगी। पूरे समय संगीत स्वर लहरियां बिखरेंगी। द म्यूजिक क्लब के गौरव गुप्ता ने बताया कि सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक संगीतकार एआर रहमान को समर्पित प्रस्तुतियां, फिर रॉक बैंड प्रस्तुतियां होंगी।
Read More: कुदरत के साथ-साथ सरकार ने भी दिया धोखा
जर्मन पर्यटक दल ने मेले में उठाया लुत्फ
मेला दशहरा परवान पर है। मंगलवार शाम को मेले में सरहद पार से भी विदेशी पावणा आए और लुत्फ उठाया। जर्मनी से आए इस 24 सदस्यीय पर्यटक दल ने करीब पौन घण्टे तक मेले का भ्रमण किया, उत्सुकता से स्टॉल्स पर जाकर उत्पाद देखे। यह दल उदयपुर से कोटा पहुंचा और मेले में घूमा। जर्मनी के टोनी व प्रेटरा ने बताया कि मेला वाकई बहुत खूबसूरत है और यहां प्रदर्शनियों में कई अहम जानकारियां मिली हैं। मेले में लोक संस्कृति को करीब से देखा तो अच्छा लगा। पर्यटकों ने गजक का स्वाद चखा और मुस्कुराए। उन्होंने झूला बाजार, सॉफ्टी बाजार, फ़ूड कोर्ट, खिलौना बाजार और विजयश्री रंगमंच को भी निहारा। मेला समिति सदस्य पार्षद मीनाक्षी खंडेलवाल ने इन सैलानियों को जानकारियां दी।
Published on:
05 Oct 2017 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
