
पाकिस्तान से आया 30 हजार करोड़ टिड्डियों का दल
कोटा, रामगंजमंडी. कोरोना की तरह ही किसानों के लिए टिड्डी हमला साबित हो सकता है। आने वाले दिनों में हाड़ौती समेत प्रदेश में टिड्डियों का हमला तेज होगा। इसको नियंत्रण करना सरकार के लिए भी खासा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। हाड़ौती में पिछले पन्द्रह दिन से अलग-अलग क्षेत्रों से टिड्डी दल हमला कर रहा है। दवा का छिड़काव किया जाता है तो भाग जाता और कुछ दिनों बार फिर दूसरा दल आ जाता है। रविवार को बूंदी जिले के हिण्डौली क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा टिड्डी हमला हुआ है। तीन किलोमीटर लम्बा और एक किलोमीटर चौड़ा यह दल हिण्डौली में सब्जियों के खेतों में बैठ गया। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामावतार शर्मा ने बताया कि पाकिस्तान, बांग्लादेश में 30 हजार करोड़ टिड्डियों का नया दल भारत में प्रवेश कर गया है। जिस क्षेत्र में पहले टिड्डी दल आ चुका है, उनकी गंध के कारण उस क्षेत्र में आने की संभावना ज्यादा रहती है। कोटा शहर, रामगंजमंडी, चेचट में तो आ चुका है। रामगंजमंडी क्षेत्र में दो दिन से डेरा डाले हुए है। बूंदी जिले के हिण्डौली क्षेत्र में तीसरी बार टिड्डी दल आया है। उन्होंने बताया कि रामगंजमंडी क्षेत्र में दवा का स्प्रे करने तथा बारिश के कारण 80 फीसदी टिड्डियां मारी जा चुकी हैं। शेष का रात में ऑपरेशन कर मारा जाएगा। हिण्डौली में भी ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
Published on:
07 Jun 2020 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
