
कोटा. मुकुन्दरा हिल्स में बाघ शिफ्ट करने का प्रोजेक्ट गांव विस्थापन के कारण नहीं अटकेगा। जितनी जगह में बाघ शिफ्ट करने हैं, गांवों से काफी दूर है।
कोटा . मुकुन्दरा हिल्स में बाघ शिफ्ट करने का प्रोजेक्ट गांव विस्थापन के कारण नहीं अटकेगा। जितनी जगह में बाघ शिफ्ट करने हैं, वह उन गांवों से काफी दूर है। यह कहना है स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड की स्टेंडिंग कमेटी के चेयरमैन अजीत सिंह का।
इस साल दिसम्बर तक मुकुन्दरा में बाघों को छोडऩे की संभावना के मद्देनजर अपने दो दिवसीय दौरे पर कोटा आए सिंह ने बुधवार को मुकुन्दरा हिल्स के गांवों का दौरा करने के बाद यह बात कही। सिंह ने कहा कि गांवों को विस्थापित करने का मामला सरकार के स्तर पर चल रहा है। रणथम्भौर व घडिय़ाल सेंचुरी में अभी तक कई गांवों का विस्थापन नहीं हुआ है। उसी तरह से मुकुन्दरा में भी गांवों के विस्थापन के अभाव में बाघ शिफ्ट करने का प्रोजेक्ट नहीं अटकेगा। कमेटी में कई विशेषज्ञ हैं।
मुकुन्दरा के गांवों का किया दौरा
डीजीपी सिंह ने कमेटी सदस्यों के साथ मुकुन्दरा हिल्स के गांवों का दौरा किया है। उन्होंने कहा कि यहां कब और कौन से बाघ शिफ्ट करने हैं। कमेटी इसका रिव्यू करेगी और अपनी तरफ से जो सुझाव होंगे, वह रिपोर्ट सरकार को देगी। अंतिम निर्णय वन विभाग को ही करना है।
बाघ निगरानी के लिए दिलाएंगे व्यावहारिक अनुभव
कोटा. मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में लगने वाले फील्ड स्टाफ को टाइगर मॉनिटरिंग के लिए सरिस्का व रणथम्भौर भेजकर व्यावहारिक अनुभव दिलाया जाएगा। साथ ही, टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को वायरलैस नेटवर्क सुदृढ़ करना व सुरक्षा के लिए रोड नेटवर्क विकसित करना होगा।
यह निर्देश स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड की स्टेंडिंग कमेटी ने टाइगर रिजर्व के गांवों का दो दिवसीय दौरा करने के बाद टाइगर रिजर्व के अधिकािरयों को दिए। कमेटी ने बुधवार को कोलीपुरा रेंज के बाराबास सेल्जर क्षेत्र का दौरा किया। टाइगर के सॉफ्ट रिलीज के लिए एनक्लोजर का निर्माण सेल्जर क्षेत्र में अक्टूबर तक पूरा करने के निर्देश दिए।
सावनभादो ग्रास लैंड क्षेत्र में भी एक हैक्टेयर एनक्लोजर का निर्माण शुरू करने व इस क्षेत्र को भी एक साथ विकसित करने के निर्देश दिए। कमेटी ने वन विभाग व पुलिस को निर्देश दिए कि संदिग्ध व्यक्तियों व जगहों पर दोनों टीमें संयुक्त रूप से दबिश दें।
मुकुन्दरा के उपवन संरक्षक (वन्यजीव) एस.आर. यादव ने बताया कि स्टेंडिंग कमेटी में चेयरमैन अजीत सिंह, सदस्य वाल्मिक थापर, सदस्य सचिव मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक जी.वी. रेड्डी, विशेष आमंत्रित सदस्य टाइगर वॉच रणथम्भौर धर्मेन्द्र खांडल, मुख्य वन संरक्षक वाई.के. साहू, शहर व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक और मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व के अधिकारी शामिल हुए।
Published on:
28 Sept 2017 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
