
देश के सात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की कुल 707 एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन के लिए आयोजित एम्स एंट्रेन्स एग्जाम-2017 के स्टूडेंट्स का इंतजार गुरुवार रिजल्ट जारी होने के साथ खत्म हुआ। इसके लिए करीब 2 लाख स्टूडेंट्स ने भाग्य आजमाया था, जिसमें सीटों के मुकाबले 24 गुना यानी 17 हजार 140 स्टूडेंट्स क्वालीफाई घोषित किए गए।
रिजल्ट में कोटा का परचम लहराया। कोटा ने वो कर दिखाया जो पहले कभी नहीं हुआ। पहली बार एक से लेकर दसवीं रैंक तक कोटा कोचिंग का दबदबा रहा। कोटा कोचिंग संस्थानों ने एम्स एग्जाम में बेहतरीन रिजल्ट देकर कोटा की धाक जमा दी है।
सूरत की बेटी निशिता पुरोहित ऑल इंडिया टॉपर रही। कोटा कोचिंग से पहली बार किसी बेटी के सिर एम्स की टॉपर का ताज सजा है। निशिता ने एम्स में टॉप कर साबित कर दिया की बेटियां चाहे तो क्या नहीं कर सकती।
दूसरी रैंक पर अर्चित गुप्ता, तीसरी पर तमोघना घोष, चौथी पर निपुण चन्द्र, पांचवीं पर हर्ष अग्रवाल, छठीं पर रिषव राज, सातवीं पर हर्षित आनंद, आठवीं पर रिंकू शर्मा, नवीं पर अभिषेक डोगरा एवं दसवीं रैंक पर मनीष मूलचंदानी ने कब्जा जमाया।
3 जुलाई से प्रारंभ होगी काउंसलिंग
क्वालिफाई विद्यार्थियों के लिए इस वर्ष काउंसलिंग के 3 राउंड होंगे। पहला राउंड 3 से 6 जुलाई, दूसरा 3 अगस्त तथा तीसरा 4 सितम्बर को होगा। शेष रिक्त सीटों के लिए 27 सितम्बर को ओपन राउंड में काउंसलिंग होगी। एम्स, 2016 में 1,89,357 परीक्षार्थियों में से 7137 क्वालीफाई हुए थे, लेकिन काउंसलिंग में 2000 को ही मौका मिला था। काउंसलिंग जवाहरलाल नेहरू ऑडिटोरियम, एम्स, नई दिल्ली में होगी।
Published on:
15 Jun 2017 06:37 pm

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
