
आईआईटी-एनआईटी प्रवेश के लिए देश के 20 बोर्डों की टॉप-20 पर्सेन्टाइल जारी
कोटा देश के आईआईटी-एनआईटी सहित 116 कॉलेजों की 57 हजार से अधिक सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग जारी है। आईआईटी-एनआईटी एवं ट्रिपलआईटी प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को अन्य पात्रताओं के साथ-साथ 12वीं बोर्ड की पात्रता को भी पूरा करना अनिवार्य होता है, जिसके अनुसार विद्यार्थियों को अपने-अपने बोर्ड की कैटेगिरी अनुसार या तो टॉप-20 पर्सेन्टाइल में क्वालीफाई करना होता है या फिर सामान्य व ओबीसी के विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत एवं एससी-एसटी विद्यार्थियों को 65 प्रतिशत अंक लाने होते हैं।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष गत तीन वर्षों की टाॅप-20 पर्सेन्टाइल एक साथ जारी की गई है। जारी किए गए बोर्डों की टॉप-20 पर्सेन्टाइल में वर्ष 2023 में मणिपुर, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, आसाम, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ बोर्ड की टॉप-20 पर्सेन्टाइल 75 प्रतिशत एवं कैटेगिरी अनुसार 65 प्रतिशत से कम रही है। इसके साथ ही मेघालय, झारखंड, हरियाणा, नागालैंड, मध्यप्रदेश, दिल्ली, हिमाचल, दयालबाग, आईसीएससी, सीबीएसई, कर्नाटका, आंध्रप्रदेश की बोर्ड की टॉप 20 पर्सेन्टाइल 75 एवं कैटेगिरी अनुसार 65 प्रतिशत से अधिक रही है। वहीं गोवा बोर्ड की टॉप 20 पर्सेन्टाइल 75 पर्सेन्ट के बराबर रही है।
आहूजा के अनुसार देश में जेईई-मेन एवं एडवांस में बैठने वाले सबसे अधिक विद्यार्थी सीबीएसई बोर्ड से होते हैं। सीबीएसई बोर्ड की टॉप-20 पर्सेन्टाइल सामान्य वर्ग के लिए 84 प्रतिशत, ओबीसी की 82 प्रतिशत, एससी की 76 प्रतिशत, एसटी-पीडब्ल्यूडी की 74 प्रतिशत रही है।
यह भी पढ़े: josa counseling: पहला मॉक सीट आवंटन कल
अच्छी रैंक के बाद भी आईआईटी में प्रवेश से वंचित
गत तीन वर्षों की टाॅप-20 पर्सेन्टाइल के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बहुत से ऐसे विद्यार्थी हैं, जिनकी जेईई-मेन एवं एडवांस्ड में रैंक तो अच्छी आई है लेकिन इसके बावजूद बोर्ड पात्रता (75 प्रतिशत या टाॅप-20 पर्सेन्टाइल) पूरी नहीं कर पा रहे हैं। इस कारण ये विद्यार्थी आईआईटी, एनआईटी व ट्रिपलआईटी में प्रवेश से वंचित रह जाएंगे। 2020 के बाद इस वर्ष 2021 से 23 वर्ष की टाॅप-20 पर्सेन्टाइल जारी की गई है, जिससे ऐसे विद्यार्थियों को बड़ा नुकसान हो रहा है, जिन्होंने वर्ष 2021 एवं 22 में 12वीं की परीक्षा पास की और बोर्ड पात्रता पूरी नहीं कर पाए, क्योंकि इन विद्यार्थियों के पास अब बोर्ड इम्प्रुवमेंट का अवसर भी नहीं बचा था। तीन वर्षों की टाॅप-20 पर्सेन्टाइल देरी से जारी की गई है। साथ ही कई बोर्ड ऐसे हैं जिनका पूर्व के वर्षों में टाॅप-20 पर्सेन्टाइल 75 प्रतिशत से कम रहता था। लेकिन इस वर्ष 75 प्रतिशत से अधिक हो गया है।
यह भी पढ़े: Success Story : डटा रहा, आशा नहीं छोड़ी, अब गांव का पहला डॉक्टर बनेगा आशु
राजस्थान-बिहार व पंजाब सहित कई इंतजार में
जोसा द्वारा जारी की गई बोर्ड पर्सेन्टाइल में कई बड़े स्टेट बोर्ड ऐसे हैं, जिनकी अभी टाॅप-20 पर्सेन्टाइल जारी नहीं की गई है, जिसमें राजस्थान, बिहार, गोवा, पंजाब, ओडिशा व पश्चिम बंगाल बोर्ड की टाॅप-20 पर्सेन्टाइल अभी जारी नहीं की गई है। इन बोर्डों से भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी जेईई-परीक्षाओं में क्वालीफाई होते हैं।
जोसा काउंसलिंग का प्रथम माॅक सीट
आईआईटी-एनआईटी में प्रवेश के लिए हो रही जोसा काउंसलिंग का ज्वाइंट काउंसलिंग का प्रथम माॅक सीट अलोकेशन रविवार को सुबह 11.30 बजे जारी होगा। इस माॅक सीट आलेकेशन में जिन विद्यार्थियों ने 24 जून रात 8 बजे तक अपने काॅलेजेज ब्रांचेंज प्रिफ्रेंसेज को सेव कर दिया है, उनके डाटा के आधार पर जारी किया जाएगा। इसके बाद द्वितीय माॅक सीट आवंटन 27 जून को जारी होगा। विद्यार्थी 28 जून तक रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं।
Published on:
24 Jun 2023 08:51 pm

बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
