
Traumatic death of an elderly person cut by train
कोटा. जीआरपी थाना क्षेत्र के डकनिया स्टेशन के पास गुरुवार सुबह ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं होने से शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
जीआरपी थाना हेड कॉन्स्टेबल सुदर्शन सिंह ने बताया कि सुबह डकनिया स्टेशन के पास एक व्यक्ति की ट्रेन से टकराने से मौत होने की सूचना प्राप्त हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे जहां एक अज्ञात जने का शव पड़ा हुआ था। मृतक की आयु करीब 40 से 45 वर्ष, रंग गेहुंआ, लंबाई 5 फीट है। उसके बदन पर सफेद धारीदार शर्ट, स्लेटी कलर की गहरे रंग की पेंट पहन रखी है।
ट्रेन से टकराने पर व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक के पास शत विक्षत हालत में पड़ा हुआ मिला। मृतक व्यक्ति के कपड़ों की तलाशी लेने पर पहचान संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिलने से शव को कोटा के एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक की शिनाख्त होने पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।
Published on:
10 Oct 2019 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
