
राजस्थान पत्रिका के अभियान के तहत हम लोग संस्था की ओर से शनिवार को नयापुरा में जिला परिषद के सामने पौधरोपण अभियान की शुरुआत की गई। यहां सड़क के किनारे नीम के पौधे लगाए गए। संस्थान के प्रतिनिधि डॉ. सुधीर गुप्ता ने बताया कि नयापुरा से स्टेशन तक उन सभी जगहों पर पौधे रोपे जाएंगे, जहां पहले पेड़ थे और वे पिछले वर्षों में गिर गए। यहां विशिष्ट पूर्व उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थी और शिक्षकों ने भी पौधे रोपे। इस मौके पर स्कूल की प्राधानाध्यापक रंजना कामरा, संजय वर्मा, भानू सेन, संगीता माहेश्वरी सहित कई जने मौजूद रहे।
अस्पताल परिसर में पौधारोपण
लॉयन्स क्लब कोटा टेक्नो की ओर शनिवार को पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में निजी हॉस्पिटल परिसर में 55 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूआईटी चेयरमैन आर.के. मेहता, डॉ. सुरेश कुमार पाण्डेय, क्लब, अध्यक्ष रजनी गुप्ता, सुशील मोदी,भुवनेश गुप्ता सहित कई जनों ने पौधे लगाए और उनकी सार-संभाल की जिम्मेदारी दी।
नाई महासभा व महिला मोर्चा
राष्ट्रीय नाई महासभा महिला मोर्चा की अगुवाई में शनिवार को स्वामी विवेकानंद नगर स्थित सेक्टर एक के नारायणी पार्क में पौधारोपण किया गया। मुख्य अतिथि नगर विकास न्यास के अध्यक्ष आरके मेहता, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू निर्वान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लीना निर्वान, उपाध्यक्ष श्रद्धा गहलोत, महासचिव पंकज धारवाल, वरिष्ठ कोषाध्यक्ष विमला वर्मा, निधि सुलोधिया, पूर्व सरपंच बृजसुन्दर दाधीच सहित अन्य ने पौधारोपण कर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी दी। इस मौके पर न्यास अध्यक्ष मेहता ने पार्क के सौन्दर्यीकरण व अन्य कार्य कराने की बात कही।
दाधीच छात्रावास समिति
महर्षि दधीचि छात्रावास समिति और दाधीच महिला मंडल की ओर से आकाशवाणी क्षेत्र स्थित दाधीच छात्रावास में पौधारोपण किया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, सचिव परमेश्वर, महिला मंडल अध्यक्ष मीना दाधीच, सचिव आशा दाधीच आदि ने दो दर्जन से अधिक पौधे लगाए।
Read More: #Greenothon: आओ कोटा को देकर जाएं एक खिलता पौधा
श्रीनाथपुरम विकास समिति
श्रीनाथपुरम विकास समिति ने शनिवार को श्रीनाथपुरम स्थित चौथमाता मंदिर पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। समिति सदस्यों ने पार्क में करीब 50 पौधे लगाए।
तनिष्क एकेडमी
आकाशवाणी कॉलोनी स्थित तनिष्क एकेडमी में शनिवार को ग्रीन डे मनाया गया। इस दौरान एकेडमी संचालिका सोनिया राठौर ने बच्चों को पौधों का महत्व बताया। बच्चों ने पौधारोपण भी किया।
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने थर्मल पावर स्टेशन परिसर में पौधरोपण किया। सहायक कमांडेंट जी.एल. यादव ने पौधों की देखभाल का संकल्प दिलाया।
संस्कार पब्लिक स्कूल
शक्तिनगर व रामपुरा बाजार स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में शनिवार को ग्रीन डे मनाया गया। इस दौरान प्री-प्राइमरी वर्ग के स्टूडेंट्स ग्रीन डे्रस पहनकर आए और पौधारोपण व पाम पेंटिंग की। संस्था की अध्यक्षा प्रियंका मित्तल ने स्टूडेंट्स को पौधों व पेड़ों का महत्व बताया और आसपास वातावरण को स्वच्छ रखने की शिक्षा दी।
रामगंजबालाजी. दौलाड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत शनिवार को पौधे लगाए गए। भैरूजी का बरड़ा स्थित मैदान में दौलाडा सरपंच नंदकिशोर गुर्जर सहित मनरेगा श्रमिकों ने 50 पौधे लगाए। इस मौके पर पंचायत सचिव अब्दुल अजीज अंसारी, अध्यापक रामप्रसाद, हरिओम मीणा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि पौधों को पुत्रवत पालें।
बसोली . ग्राम बड़ौदिया में स्थित ज्ञानदीप विद्या मंदिर विद्यालय की ओर से राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने नीम, अशोक, गुलमोहर सहित आधा दर्जन पौधे लगाए। कार्यक्रम में संचालक हीरालाल सैनी, गिरिराज मेघवाल, रमेश कुमावत, भोलाशंकर सेन, जोरावर मीणा, कमलेश सैनी, सुमिता सैनी, लक्ष्मी सैनी सहित कई मौजूद थे।
केशवरायपाटन. राजकीय प्राथमिक विद्यालय रंगराजपुरा में शनिवार को राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान के तहत पौधारोपण किया गया। विद्यालय के अध्यापक रामलाल प्रजापत, प्रेमशंकर मीणा, ग्रामीण नन्द बिहारी मीणा व छात्र-छात्राओं ने पौधे रोपे।
दबलाना. थाना परिसर में शानिवार को हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत थाना प्रभारी पवन कुमार मीणा व पुलिसकर्मियों ने करीब सौ पौधे लगाए।
झालावाड़.
राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत भील समाज के नवयुवकों ने शनिवार से पौधारोपण कार्यक्रम का आगाज किया। राजस्थान भील समाज विकास समिति जिला शाखा के युवा समिति के जिलाध्यक्ष प्रभुलाल भील की अगुवाई में दर्जनों युवकों ने शनिवार को छोटी रायपुर में स्थित भील समाज के एकलव्य छात्रावास परिसर में पौधारोपण किया।
इसमें एक दर्जन विभिन्न किस्मों के पौधो को रोप कर उन्हे सहेजने का संकल्प किया। कार्यक्रम में तोलाराम भील, देवकरण, राजेश, रुसी, लखन, जगदीश, नैनाराम, श्याम मनोहर, कमलेश भील, महेंद्र, बबलू, रमेश पांचाल, मनीषा भील व विनोद भील ने पौधे रोपे। कार्यक्रम संयोजक प्रभुलाल भील ने बताया कि राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत पवित्र सावन मास में प्रतिदिन जिले के विभिन्न गांवों में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
अस्पताल परिसर में किया पौधारोपण
दुर्गपुरा आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वन महोत्सव के तहत शनिवार को पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सालय प्रभारी डॉ.अशोक पाटीदार व बबीता पाटीदार की अगुवाई में सजावटी, फलदार, छायादार व फूलदार पौधो का रोपण किया गया।
पिड़ावा. क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढ़ाबलाभोज के गांव बांसखेड़ी के राउप्रावि में राजस्थान पत्रिका के अभियान हरयाळो राजस्थान के तहत उपजिला प्रमुख भागचंद दांगी व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरिमोहन शर्मा के नेतृत्व में पौधरोपण किया। इस दौरान एक दर्जन पौधे रोप।
सरपंच प्रतिनिधि रुघनाथ सिंह परमार, भाजपा मंडल मंत्री जीवनलाल टंडेल, एसएमसी अध्यक्ष देवी सिंह परमार, प्रधानाचार्य अर्जुन सिंह जैन, अध्यापक अजीत जैन, बिरमाराम बाबल, बृजबिहारी मीणा, मोहम्मद आरीफ , अध्यापिका रीता यादव और गुड्डी सोनी उपस्थित रहे ।
वहीं राधाकृष्ण मंदिर परिसर में फूल माली समाज अध्यक्ष विरेंद्र बागवान की अगुवाई में लोगों ने पौधरोपण किया। इस दौरान परिसर में 12 पौधे रोपे।
राजाराम माली, घीसालाल कोटवार, सुरेश बागवान, राजकुमार माली, प्रेमचंद नगर, मोहन माली, तमन्ना सुमन, राकेश सुमन, छोटू सुमन, दुर्गेश सुमन आदि उपस्थित रहे। इसी दौरान उपजिला प्रमुख ने विद्यालय का शैक्षिक स्तर की जांच करते हुए कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछे। उप जिला प्रमुख ने बताया कि विद्यालय का शैक्षणिक स्तर संतोषजनक मिले।
बकानी. ब्लॉक के राउप्रावि मोलक्याकलां में शनिवार को राजस्थान पत्रिका के द्वारा चलाये जा रहे हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत शाला प्रभारी चन्दा शर्मा, अध्यापक मोहनलाल सुथार व शिक्षक संघ राष्ट्रीय के उपशाखा मन्त्री आदित्य गौतम के नेतृत्व में पौधरोपण किया। इसके तहत विद्यालय में 11 पौधे लगाए। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खोली में शनिवार को राजस्थान पत्रिका के द्वारा चलाये जा रहे। हरयाळों राजस्थान अभियान के तहत पौधरोपण किया गया।
स्कूल परिसर में नीम, पीपल, शीशम के पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर गरवाड़ा सरपंच रघुसिंह तंवर अध्यापक बालमुकुन्द कारपेन्टर, जगदीश पालीवाल, पूर्व सरपंच मदनलाल, मथुरालाल चारण वार्ड पंच सीताराम व छात्र उपस्थित रहे।
एक दर्जन से अधिक पौधे रोपे
सुनेल. क्षेत्र के राउप्रावि वजीरपुरा में शनिवार को राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पन्नालाल वर्मा की अगुवाई में पौधरोपण किया। इसमें प्रधानाध्यापक रामलाल नागर, अध्यापक कृष्ण कुमार, हेमराज पाटीदार, सत्यनारायण मेहर, हेमराज चौधरी, शेरसिंह आदि ने नीम, शीशम, गुलमोहर, अमरूद आदि के एक दर्जन से अधिक पौधे रोपे।
पौधरोपण कर लिया संकल्प
डग. कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में शनिवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास जैन की अध्यक्षता मे किया गया। जिसमें परिसर में पौधरोपण किया गया व इनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर डॉ. हंसराज गुर्जर, राजीव पंवार, मनोज कुमार, असलम सहित स्टाफ मौजूद रहा ।
Published on:
23 Jul 2017 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
