19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Haryallo Rajasthan Campaign: शिक्षा के मंदिर में किया पौधारोपण और लिया सुरक्षा का संकल्प

Haryallo Rajasthan Campaign: कोटा. हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण जारी है। रोटरी क्लब कोटा की ओर से रविवार को देवनारायण योजना िस्थत देवनारायण रोटरी पब्लिक स्कूल में पौधारोपण किया। पदाधिकारियों के साथ शिक्षक व बच्चों ने भी उत्साह के साथ पौधारोपण किया। नीम, पीपल, गुलमोहर, शीशम, जामुन, अशोक समेत विभिन्न प्रजातियों के 100 से अधिक पौधे लगाए। क्लब की इस वर्ष ढाई हजार पौधे लगाने की योजना है। प्रोजेक्ट निदेशक कपिल जैन ने बच्चों व लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई।

Google source verification

कोटा

image

Hemant Sharma

Jul 23, 2023

Haryallo Rajasthan Campaign: कोटा. हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण जारी है। रोटरी क्लब कोटा की ओर से रविवार को देवनारायण योजना िस्थत देवनारायण रोटरी पब्लिक स्कूल में पौधारोपण किया। पदाधिकारियों के साथ शिक्षक व बच्चों ने भी उत्साह के साथ पौधारोपण किया। नीम, पीपल, गुलमोहर, शीशम, जामुन, अशोक समेत विभिन्न प्रजातियों के 100 से अधिक पौधे लगाए। क्लब की इस वर्ष ढाई हजार पौधे लगाने की योजना है। प्रोजेक्ट निदेशक कपिल जैन ने बच्चों व लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई।

कोरोना में देख चुके हैं हालात

प्रवक्ता संजय गोयल ने कहा कि हरयाळो राजस्थान अभियान हो या अमृतम जलम की बात करें, हमेशा पत्रिका ने सामाजिक सरोकार निभाए हैं। जहां तक पौधारोपण का सवाल है तो हम कोरोना में हालात देख चुके हैं। ऑक्सीजन के लिए क्या हाल हो गए थे। इस तरह की महामारियों से बचाव के लिए पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है। आज के दौर में पौधारोपण बेहद जरूरी है।

इनकी रही भागीदारी

क्लब के बीएल गुप्ता, सुरेश जैन, मनु पालीवाल, पीयूष शर्मा, मनोज सोनी, शैफाली शर्मा, नितिन अग्रवाल, अंजल शर्मा, क्रांति जैन, घनश्याम मूंदड़ा, अंकुर जैन, दीपक भार्गव, लोकेश मित्तल, डॉ. विक्रांत माथुर, वंदना जैन, अनिता अग्रवाल, बीके डक, राजकुमार अग्रवाल, किरण गोयल, निरल बरथुनिया, लोकेश मित्तल, मनीेष गोयल, मन्नूलाल पालीवाल, मनोज राठी समेत अन्य लोग मौजूद रहे

दीगोद में भी लगाए पौधे

हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दीगोद में पौधारोपण किया। शिक्षिका अंतिम शर्मा ने बताया कि स्कूल परिसर में फल व छायादार विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में सरपंच कपिल मीणा, उपसरपंच राजेन्द्र मेघवाल, कार्यवाहक प्राचार्य विजयलक्ष्मी, कैलाश शर्मा, उषा राठौर, महावीर, नंदकिशोर, कविता समेत बच्चों ने पौधारोपण किया। शिक्षकों ने बच्चों को पौधों का महत्व बताया।

बड़ी खबरें

View All

कोटा

राजस्थान न्यूज़