नयापुरा जेडीबी कॉलेज के सामने एक ट्रोले ने स्कूटी सवार दो छात्राओं को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रोला स्कूटी पर सवार छात्रा को स्कूटी सहित घसीटते हुए 200 मीटर दूर तक ले गया। लोगों ने ट्रोले को रोककर स्कूटी सवार छात्रा को निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
कांग्रेस नेता महेश आहुजा ने बताया कि सुबह 8 बजे भतीजी अंजलि आहुजा व उसकी साथी मोनिका साहू स्कूटी से नर्सिंग कॉलेज एमबीएस जा रही थी। जेडीबी के सामने नयापुरा की तरफ से आ रहे ट्रोले ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर से पीछे बैठी छात्रा मोनिका सडक़ पर गिर गई और स्कूटी चालक अंजलि को ट्रोला स्कूटी सहित घसीटते हुए 200 मीटर आगे तक ले गया। लोगों ने ट्रोले को रूकवाया और स्कूटी में फंसी छात्रा को बाहर निकाला। दोनों घायल छात्राओं को तुरंत एमबीएस अस्पताल पहुंचाया। भगवान का शुक्र है कि 200 मीटर स्कूटी सहित घसीटने के बावजूद अंजिली के चेहरे, पैरों में खरोंचे आई है। वहीं मोनिका की रीड की हड्डी फ्रेक्चर हो गई।