24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुसीबत बना ये नेशनल हाईवे,संभलकर जाएं यहाँ

पहले निकलने के प्रयास में वाहन फं स जाते हैं और फिर पल-पल में जाम, जो फिर घण्टों तक नहीं खुलता। ग्रामीण-राहगीर सभी परेशान,मुसीबत बना नेशनल हाइवे पर सड़क निर्माण|

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Jun 13, 2018

kota news

मुसीबत बना ये नेशनल हाईवे,संभलकर जाएं यहाँ

कोटा. राष्ट्रीय राजमार्ग बारह पर सहरावदा में चल रहा सड़क निर्माण कार्य स्थानीय बाशिंदों व राहगीरों के लिए गले की फ़ांस बना हुआ है। सड़क निर्माण के कारण उड़ती धूल से जहां स्थानीय लोगों का रहना, खाना- पीना दुश्वार हो रहा है।

वहीं सड़क पर एकतरफा यातायात के चलते पल-पल में लगने वाले जाम से राहगीरों को परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने की भी मांग की है ताकि आमजन को जल्द से जल्द राहत मिल सके।

जानकारी के अनुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमलपुरा से सुकेत तक सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके तहत सुकेत, अतरलिया, ढाबादेह व सहरावदा में सीसी सड़क का निर्माण कराया जाना है।

विभाग द्वारा सहरावदा में तीन माह से सौ मीटर सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। सड़क निर्माण के चलते यहां एक तरफा यातायात चालू है इस दौरान ठेकेदार के कर्मचारी, आधा घण्टे झालावाड़ की ओर के वाहन निकालते हैं और उसके बाद आधा घण्टे कोटा की तरफ के।

इस सबके बीच यहां कई बार पहले निकलने के प्रयास में वाहन फं स जाते हैं और जाम लग जाता है जो फि र घण्टों तक नहीं खुलता । निर्माण स्थल पर स्थानीय पुलिस के भी मौजूद नहीं रहने से भी यहाँ जाम खुलवाना टेढ़़ी खीर साबित होता है।

उड़ते हैं धूल के गुबार
निर्माण के दौरान खुदाई करने से वाहनों के कारण दिन भर धूल के गुबार उड़ते रहते हैं। दुकानदारों व ग्रामीणों का रहना मुश्किल हो गया है। शिकायत के बाद ठेकेदार ने यहां पानी का छिड़काव करना शुरू किया था लेकिन वह भी नियमित नहीं होने से ग्रामीणों को परेशान होना पड़ता है। पिछले दिनों भी पानी का छिड़काव करवाने को कहने पर ठेकेदार ने ग्रामीणों से अभद्रता कर दी थी।

पाबंद किया हुआ है ठेकेदार को
थाने में जाब्ते की कमी से सड़क निर्माण स्थल पर जवान तैनात नहीं हैं लेकिन आवश्यकता पडऩे पर जाम खुलवाने के लिए जाब्ता उपलब्ध कराया जाता है। ठेकेदार को वाहनों के समुचित संचालन के लिए पाबन्द किया हुआ है।
डॉ रविश सामरिया, थानाधिकारी मोड़क