Picnic Spot accident: रावतबाटा स्थित पिकनिक स्थल पाड़ाझर झरने पर पिकनिक मनाने गए इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्र डूब गए। सूचना पर प्रशासन, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और छात्रों की तलाश शुरू की।
सीकर जिले के दातारामगढ़ निवासी लक्ष्य छगरवाल (18) व झुंझुनू निवासी सौरभ सियाग (17) कोटा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र है। दोनों अपने अन्य तीन साथियों के साथ बाइक से रावतभाटा स्थित पाड़ाझर झरने पर पिकनिक मनाने गए थे। झरने में नहाने के दौरान लक्ष्य व सौरभ पानी में डूब गए।
खतरे के बारे में छात्रों को पहले से था पता
पानी में डूबे छात्रों के अन्य साथियों ने बताया कि पाड़ाझर झरने के खतरे के बारे में सुन रखा था। इसलिए साथ में रस्सी लाए थे। रस्सी के सहारे पांचों दोस्त झरने में नहा रहे थे इसी दौरान सौरभ का रस्सी से हाथ छूट गया और वह पानी में डूबने लगा। यह देख लक्ष्य उसे बचाने गया तो वह भी पानी में डूब गया। इसके बाद अन्य छात्रों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एडीएम दीपक सिंह खटाना, ेएसपी प्रभूलाल कुमावत, थानाधिकारी रजनीश मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। सूचना पर इंजीनियरिंग कॉलेज का स्टॉफ भी मौके पर पहुंचा।