
indian railway irctc Extra coach in big trains
कोटा . ट्रेनों में यात्रियों के सामान चोरी होने की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही। सोमवार को भी एक ही ट्रेन में दो यात्रियों के 5 मोबाइल व नकदी चोरी की घटना सामने आई है । जीआरपी कोटा में शिकायतें मिलने पर जीरो नम्बरी एफआईआर दर्ज की गई।
जीआरपी थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र निवासी प्रवर्ती विकास मेश्राम ने थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह सिकंदराबाद बीकानेर एक्सप्रेस से कोटा आ रही थी। नागदा के पास उनकी नींद खुली तो देखा कि उनके पर्स से तीन मोबाइल गायब थे।
उन्होंने आस-पास काफी तलाश किया, लेकिन पता नहीं चला। वहीं देवली टोंक निवासी संजय कुमार ने भी रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वे भी इसी ट्रेन से कोटा आ रहे थे। नागदा के पास उनके भी दो मोबाइल और पर्स में रखे 3300 रुपए चोरी हो गई। जीआरपी के अनुसार ये दोनों ही मामले नागदा के पास होने से इन दोनों में जीरो नम्बरी एफआईआर दर्ज कर शामगढ़ थाने में भिजवा दी है।
इधर, मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार
इधर, जीआरपी ने ट्रेन में यात्री का मोबाइल चोरी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि तलवंडी निवासी उज्जवल खंडेलवाल ने 4 मई को रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि वे जयपुर कोटा ट्रेन से कोटा आ रहे थे। रास्ते में उनका महंगा मोबाइल चोरी हो गया। इस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान के बाद सोमवार को आरोपी प्रेमनगर प्रथम निवासी कौशल जायसवाल को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया।
Updated on:
14 Apr 2020 08:30 am
Published on:
26 Jun 2018 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
