18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनीकट में नहाते समय डूबे दो युवक

देर शाम तक नहीं चला पता, तलाश जारी

less than 1 minute read
Google source verification
एनीकट में नहाते समय डूबे दो युवक

एनीकट में नहाते समय डूबे दो युवक

सांगोद (कोटा). कोटा जिले के सांगोद थाना क्षेत्र के गुरायता गांव में गुरुवार दोपहर को नदी के एनीकट में नहाते समय दो युवक गहरे पानी में चले गए और डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने काफी देर तक दोनों को तलाश किया लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लगा। सूचना के बाद सांगोद पुलिस व रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची और दोनों युवकों की तलाश शुरू की। नदी में डूबे दोनों युवक रिश्ते में जीजा साले हैं।
जानकारी के अनुसार गुरायता गांव निवासी जितेंद्र सेन (20) व कोटा डीसीएम निवासी लोकेश सेन (24) गुरायता गांव में काली सिंध नदी पर बने एनीकट में नहा रहे थे। इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें डूबते हुए देखा तो तत्काल उनकी तलाश शुरू की। लेकिन दोनों का कहीं कोई पता नहीं चला। ग्रामीणों की सूचना के बाद सांगोद पुलिस अधिकारी प्रमोद कुमार व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से एनीकट में डूबे दोनों युवकों की तलाश शुरू करवाई। सूचना पर रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची। लेकिन देर शाम तक दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं लगा। इस बीच मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण भी अपने स्तर पर दोनों युवकों की तलाश में जुटे रहे। वही परिजन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। नायब तहसीलदार जगदीश शर्मा ने बताया कि लोकेश रिश्ते में जितेंद्र का जीजा है। जिनकी सगाई कुछ दिन पूर्व हुई थी। ससुराल में पहली बार आया था। इस दौरान तहसीलदार कृष्ण सिंह राजावत व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।