8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा विश्वविद्यालय में छात्रा के भविष्य से खिलवाड़, कॉपी में पास होते हुए भी मार्कशीट में किया फेल

कोटा. कोटा यूनिवर्सिटी की एक छात्रा को मार्कशीट में फैल किया जबकि कॉपी चेक करने पर उसमें पास निकली।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Nov 01, 2017

Mark sheet of UOK

कोटा .

छात्रों का जितना विश्वास गुरुजनों पर रहता है। उससे कई गुना अधिक विश्वास विश्वविद्यालय की शिक्षण व्यवस्था, परीक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता पर रहता है। लेकिन विवि प्रबंधन द्वारा ही छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर दिया जाए तो उसे क्या कहेंगे। ऐसा ही एक मामला कोटा विवि का सामने आया है। जहां एक छात्रा को विवि प्रबंधन ने एक अंक देकर फेल कर दिया। छात्रा ने कॉपी दुबारा जंचवाई तो 49 अंक आए। फिजिक्स में भी जांच करवाने पर 30 अंक निकले। मामला तो अति गंभीर जब हुआ तब छात्रा अंक संशोधन के लिए विवि के परीक्षा नियंत्रण के पास पहुंची तो वहां से जबाव मिला कि जांच कमेटी गठित कर मामले की जांच कराएंगे। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर संशोधित अंक तालिका जारी की जाएगी।

Read More: Video: धैर्य दे गया जवाब तो गुरुजी चढ़ गए टंकी पर, जानिए क्या रही वजह

यह था मामला

छात्रा चंद्र प्रकाशी पुत्र ब्रजमोहन बैरवा कोटा विश्वविद्यालय की बीएससी का नियमित विद्यार्थी है। जिसने वर्ष 2017 में बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा दी। परीक्षा के बाद आए परिणाम के आधार पर केमेस्ट्री के अंकों से तो वह संतुष्ठ हो गई, लेकिन मार्कशीट में फिजिक्स व मैथेमटिक्स के अंक देख कर पैरों तले जमीन खिसक गई। छात्रा को विश्वास ही नहीं हुआ कि उसके एक अंक आएगा। चंद्र प्रकाशी ने सूचना के अधिकार के तहत उत्तर पुस्तिका की दुबारा जांच कराई तो 49 अंक आए। फिजिक्स में भी पूर्व में 0 दिए पर जांच करवाने पर 30 अंक आए। छात्रा ने बताया कि अंक संशोधान के लिए वे विवि के चक्कर काट रहे हैं लेकिन हर बार उसकी बात को टाला जा रहा है।

Read More: शायद! दिलों के दर्द को कम करने के लिए पुलिस कर रही ये काम

कोटा विवि परीक्षा नियंत्रक प्रवीण भार्गव का कहना है कि छात्रा की तीन बार कॉपी की जांच की गई है, जो अंक पहले थे, वहीं बाद में आए हैं। छात्रा के अभिभावक गुमराह कर रहे हैं।