
फोटो: पत्रिका
Kota Stabbing Case: कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक चाय की थड़ी पर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। कोरल पार्क में लगभग 7 बजे दो अज्ञात बदमाशों ने एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। घायल छात्र को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
पुलिस के अनुसार घायल छात्र अंकित कुमार उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और कोटा में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। उसने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ कोरल पार्क स्थित एक चाय की थड़ी पर चाय पी रहा था, तभी दो युवक वहां आए और किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई।
विवाद बढ़ने पर दिव्यांश नामक युवक ने अंकित पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में अंकित की उंगली में गहरा घाव आ गया, जिसके बाद उसे दो टांके लगाने पड़े।
हालांकि पीड़ित छात्र ने अभी तक औपचारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है, लेकिन घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए सक्रिय रूप से तलाश कर रही है और मामले की जांच में जुटी है।
Updated on:
05 Dec 2025 08:13 am
Published on:
05 Dec 2025 08:12 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
