31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

कोटा जिले की 6 विधानसभा सीटों का अपडेट : पहले चरण में भाजपा 5, कांग्रेस 1 सीट पर आगे

कोटा के जेडीबी कालेज में चल रही है मतगणना

Google source verification

कोटा. सर्दी और घने कोहरे के बीच रविवार सुबह 8 बजे जेडीबी कॉलेज परिसर में कोटा जिले की 6 विधानसभा सीट के लिए मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना के पहले चरण के रूझान सामने आने लगे हैं। कोटा दक्षिण में पहले राउण्ड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी संदीप शर्मा 2 हजार मतों से आगे हैं। कोटा उत्तर में धारीवाल 671 मतों से आगे हैं। भाजपा के प्रहलाद गुंजल को494 वह शांति धारीवाल 671 पहले राउंड में मिले मत। लाडपुरा में पहला राउंड में कल्पना देवी 5038, कांग्रेस के नईमुद्दीन गुड्डू 3651 मत मिले। 1387 मतों से कल्पना देवी आगे 5038 मत मिले पहले राउंड में।

गौरतलब है कि कोटा जिले में इस बात रिकॉर्ड मतदान दर्ज हुआ है। पिछले चुनाव में जहां 75ण्52 प्रतिशत मतदान हुआ था वहीं इस बार 76ण्35 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। कोटा दक्षिण के भाजपा के संदीप शर्मा और कांग्रेस की राखी गौतम के बीच चुनावी टक्कर है। लाडपुरा में भाजपा की कल्पना देवी और कांग्रेस के नईमुद्दीन गुड्डू के बीच मुकाबला है। सांगोद में भाजपा के हीरालाल नागर और कांग्रेस के भानप्रताप सिंह के बीच मुकाबला है। रामगंजमंडी में भाजपा के मदन दिलावर और कांग्रेस के महेन्द्र राजोरिया चुनावी रण में है। पीपल्दा से भाजपा के प्रेम गोचर और कांग्रेस के चेतन पटेल के बीच मुकाबला है।