
लोकसभा अध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री की समाधि पर अर्पित की पुष्पांजलि
कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ( om birla )ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (atal bihari vajpayee)की पुण्यतिथि पर नई दिल्ली में उनकी समाधि स्थल सदैव अटल पर पुष्पांजलि अर्पित की।
वाजपेयी को याद करते हुए लोक सभाध्यक्ष ( Lok Sabha Speaker ) बिरला ने कहा कि वे एक जनप्रिय राजनेता, ओजस्वी कवि, प्रखर वक्ता एवं विराट व्यक्तित्व थे। देश उनके लिए सर्वोच्च था, यही कारण रहा कि देश तथा देशवासियों के हित के जुड़े किसी भी विषय में उन्होंने राजनीति को आड़े नहीं आने दिया। बिरला ने कहा कि वे एक दूरदर्शी व्यक्तित्व थे। उन्होंने अन्य राष्ट्रों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों को प्रोत्साहित किया तो देश की सुरक्षा को सशक्त बनाने के लिए पोखरण में परमाणु परीक्षण का ऐतिहासिक निर्णय भी लिया।
read more : वाटर प्लांट से क्लोरीन गैस का रिसाव, संविदाकर्मी समेत तीन अचेत
उन्होंने स्वर्णिम चतुर्भुज तथा अन्य ढांचागत योजनाओं के माध्यम से देश की प्रगति को गति देने की भी प्रशंसनीय पहल की। बिरला ने कहा कि अटलजी भारतीय लोकतंत्र की उत्कृष्टतम परंपराओं के प्रेरणा पुंज तथा लोकतंत्र की सात्विक मर्यादाओं के मूर्तरूप थे।
Published on:
16 Aug 2020 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
