
स्टेशनों पर इंटरनेट प्रोटोकॉल आधारित वीडियो सर्विलांस सिस्टम लगाए गए हैं।
कोटा. रेलवे ने स्टेशनों पर सुरक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से यात्री प्रतीक्षालयों, आरक्षण काउंटर, पार्किंग क्षेत्र, प्रमुख प्रवेश और निकास द्वार, प्लेटफ ार्म, पैदल पुल, बुकिंग कार्यालय पर इंटरनेट प्रोटोकॉल आधारित वीडियो वीडियो सर्विलांस सिस्टम लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ की है। रेलवे बोर्ड को निर्भया निधि के अंतर्गत भारतीय रेलवे के 983 स्टेशनों पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम लगाने के प्रावधान को मंजूरी दी है। इसके तहत जोन के 15 स्टेशनों पर इंटरनेट प्रोटोकॉल आधारित वीडियो सर्विलांस सिस्टम लगाए गए हैं। इनमें जोन के कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, जबलपुर, पिपरिया, कटनी, मैहर, सतना, रीवा, दमोह, सागर, होशंगाबाद, हबीबगंज, विदिशा और बीना स्टेशन शामिल हैं। इस नई प्रणाली का उद्घाटन रेलवे महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सोमवार को जोन मुख्यालय जबलपुर से किया। महाप्रबंधक ने कहा, यात्रियों विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए यह महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। अब तक देश के 239 स्टेशनों पर इंटरनेट प्रोटोकॉल आधारित वीडियो सर्विलांस सिस्टम स्थापित करने कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अन्य सभी स्टेशनों पर कार्य चल रहा है।
Published on:
04 Jan 2021 11:43 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
